छिंदवाड़ा। परासिया के विष्णुपुरी खदान नंबर दो में ड्यूटी पर तैनात CISF सिपाही एलश्रीनिवास ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ASP डॉ. संजीव ऊइके ने बताया कि पहली नजर में मामला खुदकुशी का लग रहा है. हालांकि मामला का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन जानकारी मिली है कि कुछ दिनों से उनका उनकी पत्नी से झगड़ा हो रहा था, जिसकी चर्चाएं हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में खुलासा हो सकेगा.
पढ़ें- ग्वालियर निगम कमिश्नर पर लापरवाही पड़ी भारी, सीएम ने दिए हटाने के निर्देश
CISF सिपाही की ड्यूटी WCL के विष्णुपुरी खदान दो में लगी हुई थी. जहां पर कोयला खदान का टाल रखा हुआ था. उसकी मॉनिटरिंग और देखरेख के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि कई दिनों से पारिवारिक वजह से परेशान रहता था.