ETV Bharat / state

प्रभु यीशु ने लिया 'अवतार', चर्चों में मनाया जा रहा जश्न

प्रभु यीशु का अवतरण हो चुका है, उनके जन्मोत्सव पर गिरजाघर रंग-बिरंगी लाइटों से सराबोर हैं.

Christmas decorating the church with colorful lights
गिरजाघरों में होंगे रंगा-रंग कार्यक्रम
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:48 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के गिरजाघर और ग्रामीण अंचल सेजा में क्रिसमस को लेकर चर्चों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. प्रभु यीशु के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

गिरजाघरों में जश्न

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चर्च में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित गीतों के माध्यम से संदेश दिया गया. साथ ही ईएलसी चर्च अमरवाड़ा और सेजा चर्च में खुशियां मनाई गई. 25 दिसंबर को यीशु के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा जाएगा. साथ ही सेंटा क्लाज सबके लिए उपहार लेकर आएगा.

छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा क्रिश्चियन सेजा में हैं. सेजा का चर्च जिले का सबसे बड़ा चर्च है, जबकि अमरवाड़ा का चर्च सबसे पुराना है. यहां पर कई सालों से मारिया स्कूल भी संचालित होता था. अमरवाड़ा में लगभग 10 परिवार बड़े हर्ष उल्लास के साथ क्रिसमस मनाते हैं.

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के गिरजाघर और ग्रामीण अंचल सेजा में क्रिसमस को लेकर चर्चों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. प्रभु यीशु के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

गिरजाघरों में जश्न

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चर्च में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित गीतों के माध्यम से संदेश दिया गया. साथ ही ईएलसी चर्च अमरवाड़ा और सेजा चर्च में खुशियां मनाई गई. 25 दिसंबर को यीशु के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा जाएगा. साथ ही सेंटा क्लाज सबके लिए उपहार लेकर आएगा.

छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा क्रिश्चियन सेजा में हैं. सेजा का चर्च जिले का सबसे बड़ा चर्च है, जबकि अमरवाड़ा का चर्च सबसे पुराना है. यहां पर कई सालों से मारिया स्कूल भी संचालित होता था. अमरवाड़ा में लगभग 10 परिवार बड़े हर्ष उल्लास के साथ क्रिसमस मनाते हैं.

Intro:अमरवाड़ा नगर के गिरजाघर और ग्रामीण अंचल सेजा में क्रिसमस को लेकर गिरजा घरों में रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है वही प्रभु यीशु के जन्मदिन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैंBody:क्रिसमस पर रंग बिरंगी रोशनीओं से सजा गिरजाघर
गिरजाघर मैं होंगे विविध कार्यक्रम
अमरवाड़ा- नगर और ग्रामीण अंचल सेजा में स्थित गिरजा घरों को रंग बिरंगी रोशनी विद्युत उपकरणों से सजाया गया है यीशु के आगमन की खुशी में विभिन्न कार्यक्रम भी चर्च में आयोजित होंगे
मंगलवार की शाम क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चर्च में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित केरोल गीतों के माध्यम से भजन गाकर संदेश दिया गया ईएलसी चर्च अमरवाड़ा और सेजा चर्च में प्रार्थना की गई वही खुशियां मनाई गई
25 दिसंबर क्रिसमस को लेकर मसीहा समाज में हर्ष का वातावरण है इस दिन अमरवाड़ा चर्च और सेजा चर्च में प्रभु का संदेश बताकर सभा का आयोजन किया जाएगा वहीं प्रार्थना की मिस्टर पूजन संपन्न होगा यीशु के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा जाएगा सांता क्लॉज द्वारा उपहार भेंट किए जाएंगे इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा और सेजा का चर्च बरसों पुराने चर्च हो गए हैं ऐसे बताया जाता है कि छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा क्रिश्चियन सेजा में थे सेजा का चर्च जिले का सबसे बड़ा चर्च है वहीं अमरवाड़ा का चर्च भी सबसे पुराना चर्च है यहां पर पूर्व वर्षों में मारिया स्कूल भी संचालित होता था अमरवाड़ा में लगभग 10 घर के क्रिश्चियन बड़े हर्ष उल्लास के साथ त्योहार को मनाते हैं

बाइट- 1 रज्जू ग्रीन
2 - विद्या ग्रीनConclusion:मसीह समाज द्वारा 25 दिसंबर क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ नगर में मनाया जाता है अमरवाड़ा नगर का गिरजाघर और सेजा का गिरजाघर बरसों पुराने हो गए हैं बताया जाता है कि अंग्रेजों के जमाने के यह गिरजाघर हैं जिनमें क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.