छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के गिरजाघर और ग्रामीण अंचल सेजा में क्रिसमस को लेकर चर्चों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. प्रभु यीशु के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चर्च में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित गीतों के माध्यम से संदेश दिया गया. साथ ही ईएलसी चर्च अमरवाड़ा और सेजा चर्च में खुशियां मनाई गई. 25 दिसंबर को यीशु के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा जाएगा. साथ ही सेंटा क्लाज सबके लिए उपहार लेकर आएगा.
छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा क्रिश्चियन सेजा में हैं. सेजा का चर्च जिले का सबसे बड़ा चर्च है, जबकि अमरवाड़ा का चर्च सबसे पुराना है. यहां पर कई सालों से मारिया स्कूल भी संचालित होता था. अमरवाड़ा में लगभग 10 परिवार बड़े हर्ष उल्लास के साथ क्रिसमस मनाते हैं.