ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- सब्र का मत लीजिए इम्तिहान - Chhindwara Giriraj Singh bayan

छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी विदेश में पीएम को अपमानित करने के साथ वे देश को भी शर्मिंदा कर रहे हैं. इतना ही नहीं गिरिराज ने ये भी कहा कि, उनके ताजिया का हमने हमेशा सम्मान किया, लेकिन वे हमारी रैली पर पत्थर और गोलियों की बौछार करते हैं.

Chhindwara Giriraj Singh Statement
गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:30 PM IST

गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

छिंदवाड़ा। शिवरात्रि के दिन लालगांव में शिव पार्वती के जुलूस के दौरान दो समुदाय में हुए विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, शिवरात्रि के मौके पर जुलूस छिंदवाड़ा के लालगांव में नहीं तो क्या पाकिस्तान के गांव में निकलेगा. उन्होंने कहा कि हमने कभी ताजिया पर पत्थर नहीं बरसाए लेकिन लोग हमारी धार्मिक रैली पर पत्थर बरसा रहे हैं. अब ये सहन नहीं किया जाएगा.

कहां निकालें रैली: केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायतराज मंत्री गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा के चांद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पिछले दिनों छिंदवाड़ा के लालगांव में शिवरात्रि के मौके पर शिव पार्वती की बारात निकल रही थी. इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने रैली रोकी और पत्थर भी बरसाए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम अपने धार्मिक त्योहार के दिन रैली लालगांव में नहीं तो क्या पाकिस्तान के गांव में जाकर निकालेंगे. हमने बहुत सहन किया है लेकिन अब सहन नहीं करेंगे.

सब्र का मत लीजिए इम्तिहान: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, कभी किसी मुस्लिम को यह नहीं कहा है कि हमारी मंदिरों में आरती हो रही है. पूजा हो रही है इस दौरान आप वहां से ताजिया को मत निकालिए. हमने बचपन से ताजिया को अपनाया है लेकिन लोग हमारे हमारी धार्मिक रैलियों में रोक लगा रहे हैं. अगर हम रैली और धार्मिक जुलूस भारत में नहीं निकालेंगे तो कहां जाकर निकालेंगे. हमारे सब्र का इम्तिहान मत लो क्योंकि अब बहुत हो चुका है. हम चुप नहीं रहने वाले हैं.

राजनीति से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

जुलूस में हुआ था तनाव: शिवरात्रि के मौके पर लालगांव में शिव और पार्वती जी की रैली निकाली जा रही थी. इसी दौरान एक डीजे बजाने को लेकर एक समुदाय के कुछ लोगों ने विवाद किया और रैली रोकने की कोशिश की थी. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव करते हुए दूसरे दिन लालगांव में हजारों की संख्या में रैली निकाली. जिसके बाद काफी तनाव की स्थिति बन गई थी. इसी बात को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर निशाना साधा है.

गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

छिंदवाड़ा। शिवरात्रि के दिन लालगांव में शिव पार्वती के जुलूस के दौरान दो समुदाय में हुए विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, शिवरात्रि के मौके पर जुलूस छिंदवाड़ा के लालगांव में नहीं तो क्या पाकिस्तान के गांव में निकलेगा. उन्होंने कहा कि हमने कभी ताजिया पर पत्थर नहीं बरसाए लेकिन लोग हमारी धार्मिक रैली पर पत्थर बरसा रहे हैं. अब ये सहन नहीं किया जाएगा.

कहां निकालें रैली: केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायतराज मंत्री गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा के चांद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पिछले दिनों छिंदवाड़ा के लालगांव में शिवरात्रि के मौके पर शिव पार्वती की बारात निकल रही थी. इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने रैली रोकी और पत्थर भी बरसाए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम अपने धार्मिक त्योहार के दिन रैली लालगांव में नहीं तो क्या पाकिस्तान के गांव में जाकर निकालेंगे. हमने बहुत सहन किया है लेकिन अब सहन नहीं करेंगे.

सब्र का मत लीजिए इम्तिहान: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, कभी किसी मुस्लिम को यह नहीं कहा है कि हमारी मंदिरों में आरती हो रही है. पूजा हो रही है इस दौरान आप वहां से ताजिया को मत निकालिए. हमने बचपन से ताजिया को अपनाया है लेकिन लोग हमारे हमारी धार्मिक रैलियों में रोक लगा रहे हैं. अगर हम रैली और धार्मिक जुलूस भारत में नहीं निकालेंगे तो कहां जाकर निकालेंगे. हमारे सब्र का इम्तिहान मत लो क्योंकि अब बहुत हो चुका है. हम चुप नहीं रहने वाले हैं.

राजनीति से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

जुलूस में हुआ था तनाव: शिवरात्रि के मौके पर लालगांव में शिव और पार्वती जी की रैली निकाली जा रही थी. इसी दौरान एक डीजे बजाने को लेकर एक समुदाय के कुछ लोगों ने विवाद किया और रैली रोकने की कोशिश की थी. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव करते हुए दूसरे दिन लालगांव में हजारों की संख्या में रैली निकाली. जिसके बाद काफी तनाव की स्थिति बन गई थी. इसी बात को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.