ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में ज्वेलरी के कारखाने पर छापा, 1 करोड़ 70 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात जब्त

छिंदवाड़ा में अवैध रूप से सोने-चांदी के जेवर बनाने वाले कारखाने पर पुलिस ने छापा मारा है. ये छापेमारी एसपी स्कॉड की टीम, इनकम टैक्स की टीम और जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ की गई, जिसमें 10 आरोपियों को पकड़ा गया है.

author img

By

Published : May 12, 2023, 9:23 PM IST

chhindwara jewellery factory raid
छिंदवाड़ा में जेवरों के कारखाने पर छापा
छिंदवाड़ा में फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा

छिंदवाड़ा। अवैध रूप से सोने-चांदी के जेवर बनाने वाले कारखाने पर पुलिस, इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी है. बता दें कि बड़ा इमामबाड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से सोने-चांदी के जेवर का बड़ा कारखाना चलता था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने जीएसटी विभाग के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान यहां से करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए की कीमत के निर्मित किए जा रहे सोने और चांदी के जेवर और मशीनें बरामद हुई हैं.

6 घंटे तक चली कार्रवाई: कारखाना चलाने वाले लोग सामूहिक रूप से बिना किसी फर्म के सोने और चांदी के जेवरों का कारोबार 4 मंजिला बिल्डिंग में कर रहे थे. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली उन्होंने एसपी स्कॉड की टीम, इनकम टैक्स की टीम और जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर रेड मारी. करीब 6 घंटे तक यहां छापामार कार्रवाई हुई. अभी तक इस कार्रवाई में कुल बरामद माल का आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस के अनुसार इनकी कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिना किसी अनुमति के संचालित इस कारखाने में लाखों रुपए की कर चोरी की जा रही थी जिसका भंडाफोड़ हुआ है.

पढ़ें ये खबर...

  1. 30 हजार की सैलरी वाली करोड़ों की अधिकारी सस्पेंड, फार्म हाउस में 125 कुत्ते और गिर गाय, हेमा मीड़ा की लग्जरी लाइफ
  2. असिस्टेंट इंजीनियर ने 30 हजार की सैलरी में बनाई करोड़ों की संपत्ति, भोपाल लोकायुक्त का छापा

दूसरों जिले में भी करते थे सप्लाई: कारखाना संचालक द्वारा बिना किसी बिल के कई जिले में जेवरों की सप्लाई की जाती थी. अवैध रूप से संचालित इस कारखाने में 10 कारीगर काम करते हुए पाए गए थे. पिछले 5 साल से संचालित इस कारखाने का संचालक अजीम मंडल बताया जा रहा है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. आयकर विभाग ने अभी इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है.

छिंदवाड़ा में फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा

छिंदवाड़ा। अवैध रूप से सोने-चांदी के जेवर बनाने वाले कारखाने पर पुलिस, इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी है. बता दें कि बड़ा इमामबाड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से सोने-चांदी के जेवर का बड़ा कारखाना चलता था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने जीएसटी विभाग के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान यहां से करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए की कीमत के निर्मित किए जा रहे सोने और चांदी के जेवर और मशीनें बरामद हुई हैं.

6 घंटे तक चली कार्रवाई: कारखाना चलाने वाले लोग सामूहिक रूप से बिना किसी फर्म के सोने और चांदी के जेवरों का कारोबार 4 मंजिला बिल्डिंग में कर रहे थे. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली उन्होंने एसपी स्कॉड की टीम, इनकम टैक्स की टीम और जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर रेड मारी. करीब 6 घंटे तक यहां छापामार कार्रवाई हुई. अभी तक इस कार्रवाई में कुल बरामद माल का आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस के अनुसार इनकी कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिना किसी अनुमति के संचालित इस कारखाने में लाखों रुपए की कर चोरी की जा रही थी जिसका भंडाफोड़ हुआ है.

पढ़ें ये खबर...

  1. 30 हजार की सैलरी वाली करोड़ों की अधिकारी सस्पेंड, फार्म हाउस में 125 कुत्ते और गिर गाय, हेमा मीड़ा की लग्जरी लाइफ
  2. असिस्टेंट इंजीनियर ने 30 हजार की सैलरी में बनाई करोड़ों की संपत्ति, भोपाल लोकायुक्त का छापा

दूसरों जिले में भी करते थे सप्लाई: कारखाना संचालक द्वारा बिना किसी बिल के कई जिले में जेवरों की सप्लाई की जाती थी. अवैध रूप से संचालित इस कारखाने में 10 कारीगर काम करते हुए पाए गए थे. पिछले 5 साल से संचालित इस कारखाने का संचालक अजीम मंडल बताया जा रहा है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. आयकर विभाग ने अभी इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.