छिंदवाड़ा। शहर में गांधी प्रतिमा के आसपास कचरे का ढेर लगा है. गंदगी से परेशान होकर लोग आहत हैं. जिले के सबसे बड़े मार्केट गांधीगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा नगर निगम के सहयोग से स्थापित कराई गई थी. लेकिन इस प्रतिमा के आसपास कचरे के ढेर लगे हैं. इससे इलाके में बदबू से लोग परेशान हैं. नगर निगम को कई बार व्यापारियों ने शिकायत की. लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसके चलते व्यापारियों ने स्वयं गांधी प्रतिमा के पास साफ सफाई का बीड़ा उठाते हुए गांधी जी की नाक में रूमाल बांध दिया. व्यापारियों का कहना है कि गांधीजी को गंध से बचाने के लिए यह कदम उठाया है.
स्वच्छता अभियान के दावे खोखले : शहर को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल लाने के लिए नगर निगम लगातार स्वच्छता अभियान चला रहा है. लोगों को जागरूक भी कर रहा है लेकिन खुद गांधी प्रतिमा के सामने शायद नगर निगम को गंदगी नजर नहीं आई. हर माह लाखों रुपए स्वच्छता अभियान में खर्च किए जा रहे हैं. इस मामले में वार्ड नंबर 17 के पार्षद बलराम साहू ने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है. इस मामले को दिखाता हूं और सीसीटीवी के माध्यम से जांच करवाऊंगा कि कचरा किसने फेंका.
ये खबरें भी पढ़ें...
|
नगर निगम आया हरकत में : गांधीगंज के व्यापारियों द्वारा अनोखा तरीका अपनाने के बाद नगर निगम ने आननफानन में सबसे पहले कर्मचारियों द्वारा गांधीजी की प्रतिमा से रूमाल हटवाया. इसके बाद साफ सफाई करवाई. नगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने कहा है कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन इस इलाके के कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया होगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी. गांधीगंज के व्यापारियों ने स्वच्छता को लेकर आवेदन दिया था, उस इलाके में स्वच्छता को लेकर नियुक्त किए गए अधिकारियों को निरंतर सफाई करने के लिए निर्देशित किया है.