शहडोल: जिले से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. एक तेंदुआ कुत्तों का पीछा करते हुए घर में घुस गया. परिवार के बीच अचानक तेंदुए को देखकर लोगों के होश उड़ गए. परिवार के लोगों ने हिम्मत दिखाई और कमरे से भागते हुए तेंदुए को बाहर से बंद कर दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम और पुलिस को दी.
तेंदुआ को घर में किया बंद
पूरा मामला जयसिंह नगर इलाके के साकिन ढोलर नाम के गांव का है. यहां रहने वाले शेखू बैगा नाम के एक किसान के घर कुत्तों का पीछा करते हुए एक तेंदुआ आ पहुंचा. परिवार के बीच अचानक तेंदुआ को देखकर लोगों के होश उड़ गए. हालांकि, घर से बाहर भागते समय घरवालों ने हिम्मत दिखाई और तेंदुए को कैमरे में बंद कर दिया. इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग और पुलिस को दी. जिसके बाद वन मंडल अधिकारी उत्तर शहडोल की ओर से क्षेत्र संचालक बांधवगढ़, टाइगर रिजर्व उमरिया और क्षेत्र संचालक संजय गांधी नेशनल पार्क के दल को मौके पर बुलाया गया.
- शिकार के लिये लगाए जाल में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू के बाद मौत, वन विभाग ने किया दाह संस्कार
- तेंदुए के मूवमेंट से बैतूल में फैली दहशत, बंदर को बनाया शिकार
दीवार काटकर किया गया रेस्क्यू
रेस्क्यू दल और डॉक्टर की मौजूदगी में तेंदुआ को घर से बाहर निकालने के लिए मकान में पीछे वाली दीवार में छेद किया गया. वन विभाग की टीम ने दीवार में किए गए क्षेत्र से तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद परीक्षण कर उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा. इस पूरे मामले को लेकर वन मंडल अधिकारी उत्तर शहडोल श्रद्धा पंद्रे ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कोई भी वन्य प्राणी गांव के आसपास दिखे तो घबराएं नहीं और वन्य प्राणी के साथ छेड़खानी न करें. इसकी जानकारी वन विभाग को दें और वन्य प्राणियों से दूरियां बनाए रखें साथ ही सावधान रहें सतर्क रहें.