ETV Bharat / state

Chhindwara News: गरीबों के लिए 5 रुपए की थाली, वसूले जा रहे 80 रुपए - छिंदवाड़ा अन्नपूर्णा योजना

छिंदवाड़ा में अन्नपूर्णा योजना के तहत 5 रुपए में दिए जाने वाली थाली के लिए अधिक राशि किसानों हमालों से वसूली जा रही है जिसको लेकर मंडी प्रशासन ने कार्रवाई की बात कहा है.

Chhindwara news agricultural produce market
छिंदवाड़ा अन्नपूर्णा योजना में वसूले जा रहे 80 रुपए
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 11:02 PM IST

छिंदवाड़ा अन्नपूर्णा योजना में वसूले जा रहे 80 रुपए

छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी में चलाई जा रही अन्नपूर्णा योजना में किसानों को खुले आम लूटा जा रहा है. कैंटीन संचालक निर्धारित 5 रुपए की थाली के 60 से 80 रुपए वसूल रहे हैं. संचालक शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है. प्रबंधन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. कृषि उपज मंडी में अन्नपूर्णा योजना के तहत महज 5 रुपये में थाली देना है. जिसमे शर्तों के मुताबिक 5 के अधिक अंतर की राशि मंडी शासन देगा. जब इस मामले में मंडी सचिव से बात की गई तो उन्होंने कहा हमें इसकी जानकारी नहीं थी. जांच के बाद मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

5 की थाली 80 रुपए में : सरकारी कैंटीन में कृषक, हम्माल व तुलावटियों एवं अन्य को 6 पूड़ी 60 ग्राम तथा सब्जी 100 ग्राम अथवा 6 रोटी, प्रति रोटी 60 ग्राम, दाल 100 ग्राम एवं सब्जी 100 ग्राम थाली में परोसना है. इसके बावजूद अन्नपूर्णा योजना में मिलने वाली 5 रुपए की थाली के 60 से 80 रुपए वसूले जा रहे हैं. बकायदा कैंटीन संचालक ने थाली की कीमत चस्पा की है. सबसे बड़ी बात यह है कि मंडी प्रबंधन को मामले की भनक तक नहीं.

Damoh Krishi Mandi: प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ी हजारों क्विंटल धान, बारिश में भीगकर हुई खराब

कार्रवाई का आश्वासन: मामले में किसानों ने कहा कि कुछ दिन तक उन्हें 5 रुपए में थाली में भोजन तो मिला लेकिन बाद में 60 और 80 रुपए थाली भोजन दिया जा रहा है. मंडी में खाने की और भी कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए मजबूरी में किसान और हमालों को अधिक रुपए देकर पेट भरना पड़ता है. मामले में मंडी सचिव अशोक परते ने बताया कि 5 रुपए में किसान और हमालों के लिए भोजन की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है. उसके ऊपर जो भी लागत मूल्य आता है वह मंडी प्रशासन कैंटीन संचालक को देते हैं लेकिन उसके बाद भी अगर अधिक रुपए लेकर भोजन कराया जा रहा है तो इसके लिए जांच टीम बनाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

छिंदवाड़ा अन्नपूर्णा योजना में वसूले जा रहे 80 रुपए

छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी में चलाई जा रही अन्नपूर्णा योजना में किसानों को खुले आम लूटा जा रहा है. कैंटीन संचालक निर्धारित 5 रुपए की थाली के 60 से 80 रुपए वसूल रहे हैं. संचालक शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है. प्रबंधन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. कृषि उपज मंडी में अन्नपूर्णा योजना के तहत महज 5 रुपये में थाली देना है. जिसमे शर्तों के मुताबिक 5 के अधिक अंतर की राशि मंडी शासन देगा. जब इस मामले में मंडी सचिव से बात की गई तो उन्होंने कहा हमें इसकी जानकारी नहीं थी. जांच के बाद मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

5 की थाली 80 रुपए में : सरकारी कैंटीन में कृषक, हम्माल व तुलावटियों एवं अन्य को 6 पूड़ी 60 ग्राम तथा सब्जी 100 ग्राम अथवा 6 रोटी, प्रति रोटी 60 ग्राम, दाल 100 ग्राम एवं सब्जी 100 ग्राम थाली में परोसना है. इसके बावजूद अन्नपूर्णा योजना में मिलने वाली 5 रुपए की थाली के 60 से 80 रुपए वसूले जा रहे हैं. बकायदा कैंटीन संचालक ने थाली की कीमत चस्पा की है. सबसे बड़ी बात यह है कि मंडी प्रबंधन को मामले की भनक तक नहीं.

Damoh Krishi Mandi: प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ी हजारों क्विंटल धान, बारिश में भीगकर हुई खराब

कार्रवाई का आश्वासन: मामले में किसानों ने कहा कि कुछ दिन तक उन्हें 5 रुपए में थाली में भोजन तो मिला लेकिन बाद में 60 और 80 रुपए थाली भोजन दिया जा रहा है. मंडी में खाने की और भी कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए मजबूरी में किसान और हमालों को अधिक रुपए देकर पेट भरना पड़ता है. मामले में मंडी सचिव अशोक परते ने बताया कि 5 रुपए में किसान और हमालों के लिए भोजन की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है. उसके ऊपर जो भी लागत मूल्य आता है वह मंडी प्रशासन कैंटीन संचालक को देते हैं लेकिन उसके बाद भी अगर अधिक रुपए लेकर भोजन कराया जा रहा है तो इसके लिए जांच टीम बनाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.