छिंदवाड़ा। मोहगांव के सरकारी राशन दुकान में गरीबों को दिए जाने वाला गेहूं सड़ गया, लेकिन गरीबों में नहीं बांटा गया. जांच करने पहुंचे अधिकारियों को राशन दुकान में सड़ा हुआ गेहूं मिला है. मोहगांव नगर के वार्ड 4 की सरकारी राशन दुकान में अनियमितता देखने को मिली है. यहां करीब 9 क्विंटल सड़ा गेहूं मिला है.
जांच में खराब मिला 9 क्विंटल गेहूंः मिली जानकारी के अनुसार मोहगांव नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद नितिन डोबले और ग्रामीण राशन लेने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने देखा कि दुकान में सड़ा-गला गेहूं फैला पड़ा हुआ था.यह मामला जब सौसर एसडीएम श्रेयांस कुमट की जानकारी में आया तो उन्होंने खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविंद्र कुमार को जांच के लिए मौके पर भेजा. कुमार ने दुकान में देखा कि करीब 9 क्विंटल 10 किलो गेहूं खराब हो चुका था. साथ ही 10 बोरी नमक भी खराब मिला. उनके पहुंचने पर पूरा गेहूं बोरी में पैक कर लिया गया था. गेहूं का सैंपल लेकर अधिकारी ने इसका वितरण नहीं करने का निर्देश दिए हैं. वितरक ने बताया कि खराब गेंहू किसी को नहीं बांटा गया. (Sdm Order investigated) (9 quintals wheat found defective in investigation)
घटिया राशन बांटने वाली दुकान को किया गया सील, शिकायत के बात की गई कार्रवाई
ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोपः आरोप है कि एक ओर गरीबों को गेहूं नहीं मिल रहा है. उन्हें बाजार से गेहूं खरीद कर खाना पड़ रहा है तो दूसरी ओर राशन संचालकों ने गेहूं का भंडारण कर रखा है, इसकी जांच होनी चाहिए. मोहगांव पंधराखेड़ी पीपला सावंगी व अन्य गांवों में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतें है.दरअसल गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को हर महीने 4 किलो चावल 10 किलो गेहूं सरकार की तरफ से दिया जाता है. मोहगांव की राशन दुकान में इन्हीं गरीबों के लिए गेहूं आया था. गेहूं को वितरण करने की बजाय उसे लापरवाही पूर्वक रख दिया गया. जिससे करीब 9 क्विंटल गेहूं बर्बाद हो गया. सरकारी राशन दुकान संचालक का कहना है कि जमीन पर रखे होने की वजह से गेहूं खराब हो गया. (Villagers allege irregularities)