छिंदवाड़ा। प्रभारी मंत्री कमल पटेल के पांढुरना में कमलनाथ व उनके खानदान को अनाथ कर देगे वाले बयान पर सांसद नकुलनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ''भाजपाई मंत्री शायद यह भूल गये हैं कि छिंदवाड़ा जिले के हर परिवार का हर सदस्य कमलनाथ के खानदान का हिस्सा है और खानदान को अनाथ कर देने की यह धमकी दर्शाती है कि प्रभारी मंत्री होकर भी कमल पटेल छिंदवाड़ा का अहित चाहते हैं और जिले को बर्बाद करना इनका उद्देश्य है.''
-
कृषि मंत्री एवं छिन्दवाड़ा के प्रभारी मंत्री @KamalPatelBJP जी द्वारा कल पांढुर्णा में दिये गये बयान से मन दुःखी है । राजनीति इतने निम्नस्तर पर चली जाएगी ये कभी सोचा नहीं था । pic.twitter.com/y1zuWilbzM
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कृषि मंत्री एवं छिन्दवाड़ा के प्रभारी मंत्री @KamalPatelBJP जी द्वारा कल पांढुर्णा में दिये गये बयान से मन दुःखी है । राजनीति इतने निम्नस्तर पर चली जाएगी ये कभी सोचा नहीं था । pic.twitter.com/y1zuWilbzM
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 19, 2023कृषि मंत्री एवं छिन्दवाड़ा के प्रभारी मंत्री @KamalPatelBJP जी द्वारा कल पांढुर्णा में दिये गये बयान से मन दुःखी है । राजनीति इतने निम्नस्तर पर चली जाएगी ये कभी सोचा नहीं था । pic.twitter.com/y1zuWilbzM
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 19, 2023
कमलनाथ का गढ़ नहीं घर है छिंदवाड़ा: नकुलनाथ ने कहा कि ''भाजपा ने अब तक गृहमंत्री अमित शाह, पंचायत राजमंत्री गिरिराज सिंह, डेयरी पशुपालन मंत्री डॉ. एल. मुरूगन, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल, कृषिमंत्री कमल पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और हिसार की सांसद सुनीता दुग्गल को छिंदवाड़ा भेजा है और अभी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते और सीएम शिवराज आने वाले हैं. इन सभी का मानना है कि छिंदवाड़ा जिला कमलनाथ का गढ़ है. एक साजिश के तहत ये भाजपा के प्रचार के नाम पर दुष्प्रचार कर छिंदवाड़ा के राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक माहौल को गंदा कर चुके हैं, परन्तु इनको बता दूं की छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ नहीं बल्कि कमलनाथ का घर है.''
2 हजार गांव मे है कमलनाथ का परिवार: नकुलनाथ ने कहा ''छिंदवाड़ा जिले के दो हजार गांवों के लाखों रहवासियों के दिल में रहने वाले कमलनाथ ने अपने खानदान के साथ एक नया छिंदवाड़ा बनाया है. वह स्वयं सार्वजनिक मंचों से कहते हैं कि नेता वोट लेकर लोकसभा-विधानसभा में जाते हैं परन्तु मैं अपने जिले की जनता द्वारा दिये गये प्यार, विश्वास और शक्ति को लेकर जाता हूं, और कमलनाथ की सतत विजय की यही वजह है. इसी वजह से छिंदवाड़ा भेजे जाने वाले भाजपा के फर्जी नेताओं के मन में यह डर बैठा हुआ है कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है.''
लोग जान गये मामा के 50 परसेन्ट का खेल: नकुलनाथ ने आगे कहा कि ''अब जबकि सम्पूर्ण प्रदेश की जनता यह जान चुकी है प्रदेश में हुए घोटालों में मामा ने शुद्ध 50 प्रतिशत कमाये हैं. इस बदनामी से बचने के लिये वे अब पांव धुलाने, जूते-चप्पल पहनाने, भत्ता बढ़ाने, भांजियों को बहलाने और बहनों को नोटों का लालच देने में दिन-रात जुट गये हैं. लेकिन ये पाप की कमाई अब उजागर हो चुकी है और इन रहस्यों से पर्दा उठाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और भविष्य में सत्ता परिवर्तन के बाद जेल की सलाखों के डर से मामा हर हथकंडे अपना रहे हैं. इसीलिये छिंदवाड़ा पर लगातार इतने वार किये जा रहे हैं.''
मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा आओ हम सब तैयार हैं: जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि ''मुख्यमंत्री शिवराज अब छिंदवाड़ा का दौरा निरस्त नहीं करना. आप छिंदवाड़ा आओ, कमलनाथ की कर्मभूमि की सातों विधानसभा की जनता आपका इंतजार कर रही है और हम सब 18 वर्षों की 23 हजार फर्जी घोषणायें और 273 घोटालों में कमाये 50 परसेंट का हिसाब मांगने को तैयार हैं. आपके हर झूठ, हर फर्जी घोषणा और हर लूट खसोट का कच्चा चिट्ठा छिंदवाड़ा की जनता खोलेगी.''