छिंदवाड़ा। नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेश जांगिड़ दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक ली. बैठक के दौरान DPC (जिला परियोजना समन्वयक) तीसरी से 8वीं कक्षा के सब्जेक्ट के नाम नहीं बता पाए. जिस पर अधिकारियों को लोकेश जांगिड़ ने फटकार लगाई. जांगिड़ ने DPC को मोबाइल में विषय सर्च करके बताए.
पर्यावरण का विषय भूल गए जिला परियोजना समन्वयक
दरअसल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के दौरान राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेश जांगिड़ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अपर मिशन संचालक ने डीपीसी अधिकारी से तीसरी से 8वीं कक्षा के विषयों के बारे में पूछा. इस सवाल पर DPC (District Project Coordinator) गणित और अंग्रेजी के बारे में ही बता पाए. इस दौरान DPC पर्यावरण विषय के बारे में भूल गए. इसके बाद अपर मिशन संचालक ने मोबाइल पर पर्यावरण विषय को सर्च करके बताया और DPC को फटकार लगाई.
दो दिवसीय दौरे पर आए अपर मिशन संचालक
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेश जांगिड़ दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे है. इस दौरान अपर मिशन संचालक ने जिले की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेश जांगिड़ ने बताया कि लोक शिक्षा केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन किस प्रकार हो रहा है? इसे लेकर यह सर्वे किया जा रहा है. इसमें पुस्तक वितरण और ड्रेस वितरण को लेकर जमीनी स्तर पर किए जा रहे काम को देखना है.