ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित, कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन - कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन

मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण जल संकट शुरू हो गया. छिंदवाड़ा जिले को कलेक्टर ने जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया है. इसके तहत अब सिर्फ पेयजल व घरेलू काम के लिए ही पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. (Chhindwara declared water scarce area) (water crises in Chhindwara district)

water crises in Chhindwara distric
छिंदवाड़ा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 8:06 PM IST

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम-1986 की धारा 3 के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले को तत्काल प्रभाव से 15 जून 2022 या वर्षा प्रारंभ होने तक की अवधि के लिये जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

जिले के कई गांवों में पानी की किल्लत : कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के प्रावधानों के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के सभी नदी, नालों, स्टाप डेम, सार्वजनिक कुओं और अन्य जल स्त्रोतों का उपयोग केवल पेयजल एवं घरेलू प्रयोजन के लिये तत्काल प्रभाव से सुरक्षित कर दिया गया है. प्रतिबंधात्मक अवधि में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के जल अभावग्रस्त क्षेत्र में किसी भी शासकीय भूमि पर स्थित जल स्त्रोतों में पेयजल तथा घरेलू प्रयोजनों को छोड़कर अन्य किसी प्रयोजनों के लिये किन्ही भी साधनों द्वारा जल उपयोग नहीं करेगा. जिले के जल अभावग्रस्त क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति स्वयं अथवा प्राइवेट ठेकेदार राजस्व अनुविभागीय अधिकारी की पूर्व अनुज्ञा प्राप्त किये बिना किसी भी प्रयोजन के लिये नवीन नलकूप का निर्माण नहीं करेगा.

गर्मी में जल संकट: भिंड कलेक्टर ने वर्कशॉप-धुलाई केंद्रों के लिए जारी की अपील, कहा- स्थिति को समझें

नलकूप खनन के लिए अनुमति जरूरी : जिन व्यक्तियों को अपनी निजी भूमि पर नलकूप खनन कार्य कराना है, उन्हें ऐसा करने के लिये निर्धारित प्रारूप में निर्धारित शुल्क के साथ संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन करना होगा. शासकीय नलकूप से 150 मीटर के दायरे के अंतर्गत किसी नवीन नलकूप का खनन पूर्णत: प्रतिबंधित है. निजी नलकूप खनन की गहराई खनित शासकीय नलकूप से कम रहेगी. राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अनुमति देने के पूर्व आवश्यक जांच एवं परीक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने और अनुमति दिये जाने के संबंध में संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से अभिमत/अनुसंशा प्राप्त करेंगे.

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम-1986 की धारा 3 के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले को तत्काल प्रभाव से 15 जून 2022 या वर्षा प्रारंभ होने तक की अवधि के लिये जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

जिले के कई गांवों में पानी की किल्लत : कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के प्रावधानों के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के सभी नदी, नालों, स्टाप डेम, सार्वजनिक कुओं और अन्य जल स्त्रोतों का उपयोग केवल पेयजल एवं घरेलू प्रयोजन के लिये तत्काल प्रभाव से सुरक्षित कर दिया गया है. प्रतिबंधात्मक अवधि में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के जल अभावग्रस्त क्षेत्र में किसी भी शासकीय भूमि पर स्थित जल स्त्रोतों में पेयजल तथा घरेलू प्रयोजनों को छोड़कर अन्य किसी प्रयोजनों के लिये किन्ही भी साधनों द्वारा जल उपयोग नहीं करेगा. जिले के जल अभावग्रस्त क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति स्वयं अथवा प्राइवेट ठेकेदार राजस्व अनुविभागीय अधिकारी की पूर्व अनुज्ञा प्राप्त किये बिना किसी भी प्रयोजन के लिये नवीन नलकूप का निर्माण नहीं करेगा.

गर्मी में जल संकट: भिंड कलेक्टर ने वर्कशॉप-धुलाई केंद्रों के लिए जारी की अपील, कहा- स्थिति को समझें

नलकूप खनन के लिए अनुमति जरूरी : जिन व्यक्तियों को अपनी निजी भूमि पर नलकूप खनन कार्य कराना है, उन्हें ऐसा करने के लिये निर्धारित प्रारूप में निर्धारित शुल्क के साथ संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन करना होगा. शासकीय नलकूप से 150 मीटर के दायरे के अंतर्गत किसी नवीन नलकूप का खनन पूर्णत: प्रतिबंधित है. निजी नलकूप खनन की गहराई खनित शासकीय नलकूप से कम रहेगी. राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अनुमति देने के पूर्व आवश्यक जांच एवं परीक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने और अनुमति दिये जाने के संबंध में संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से अभिमत/अनुसंशा प्राप्त करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.