ETV Bharat / state

Chhindwara PM Aawas: जिले में 60 हजार गरीबों का पक्की छत का सपना अधूरा,बजट के अभाव में सिर्फ इंतजार - बजट के अभाव में सिर्फ इंतजार

छिंदवाड़ा जिले के करीब 60 हजार गरीबों के लिए पक्की छतों का सपना आज भी अधूरा है, सरकार से बजट नहीं आने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीणों के मकान नहीं बन पाए हैं.

Chhindwara PM Aawas
छिंदवाड़ा जिले 60 हजार गरीबों का पक्की छत का सपना अधूरा
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 8:39 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को बजट का इंतजार है. पिछले साल वर्ष 2022 में कुल 80 हजार आवास की डिमांड जिला पंचायत की ओर से की गई थी, जिसमें से सिर्फ 20 हजार आवासों के लिए बजट जारी हुआ था. इसके बाद से अब शेष 60 हजार ग्रामीण आवास योजना के इंतजार में हैं. दूसरी ओर, अधिकारियों का कहना है कि सामान्य तौर पर जून माह तक ही बजट आता है, जिसके बाद ही शेष हितग्राहियों के मकान बनाए जाने के लिए राशि आवंटित हो पाएगी.

जिले में अब तक 85 हजार मकान तैयार: वहीं इस प्रक्रिया के चलते अब भी आवास के इंतजार में 60 हजार ग्रामीण हैं, जिन्होंने पंचायतों के माध्यम से अपना मकान बनाने के लिए आवेदन किया है. जिला पंचायत की ओर से आवास प्लस योजना के तहत 80 हजार ग्रामीणों ने डिमांड रखी थी, जिसमें से अब तक 19700 लोगों की स्वीकृति के बाद 85 फीसदी मकान बनकर तैयार हो गए हैं. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अब तक जिले में 85 हजार हितग्राहियों के आवास बनकर तैयार हो गए हैं. जबकि इसके बाद भी अतिरिक्त 80 हजार लोगों के आवदेन के बाद 19700 लोगों के मकान तैयार हैं और 60 हजार शेष हैं. ग्राम पंचायतों के माध्यम से ऐसे लोग जो वर्ष 2011 की जनगणना के दौरान छूट गए हैं, उनकी भी एन्ट्री की जा रही है, जिसमें तकरीबन एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपना नाम जुड़वाया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम आवास योजना के लिए ये है पात्रता : सभी लोगों के पास अपना घर हो, इसके लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है. इस योजना के तहत सरकार उन लोगों को घर बनाने के लिए राशि देती है, जिनके पक्के घर नहीं हैं. इस स्कीम के तहत ग्रामीण मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए एक लाख बीस हजार रुपये और पहाड़ी इलाकों के लाभार्थियों को एक लाख 30 हजार रुपये की राशि सरकार की ओर से दी जाती है. हर वित्त वर्ष में अलग-अलग लक्ष्य भारत सरकार और राज्य सरकार से मकान आवंटित किए जाते हैं. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान आवंटित किए जाते हैं. इसमें उन लोगों को घर दिया जाता है, जिनके पास पक्का मकान न हो. अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एसके गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सतत भवनों का निर्माण चल रहा है. इस वर्ष का बजट सामान्य तौर पर जून- जुलाई माह तक आता है, जिसके जल्द आने की संभावना है.इसके आते ही शेष हितग्राहियों की राशि भी जारी कर दी जाएगी.

छिंदवाड़ा। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को बजट का इंतजार है. पिछले साल वर्ष 2022 में कुल 80 हजार आवास की डिमांड जिला पंचायत की ओर से की गई थी, जिसमें से सिर्फ 20 हजार आवासों के लिए बजट जारी हुआ था. इसके बाद से अब शेष 60 हजार ग्रामीण आवास योजना के इंतजार में हैं. दूसरी ओर, अधिकारियों का कहना है कि सामान्य तौर पर जून माह तक ही बजट आता है, जिसके बाद ही शेष हितग्राहियों के मकान बनाए जाने के लिए राशि आवंटित हो पाएगी.

जिले में अब तक 85 हजार मकान तैयार: वहीं इस प्रक्रिया के चलते अब भी आवास के इंतजार में 60 हजार ग्रामीण हैं, जिन्होंने पंचायतों के माध्यम से अपना मकान बनाने के लिए आवेदन किया है. जिला पंचायत की ओर से आवास प्लस योजना के तहत 80 हजार ग्रामीणों ने डिमांड रखी थी, जिसमें से अब तक 19700 लोगों की स्वीकृति के बाद 85 फीसदी मकान बनकर तैयार हो गए हैं. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अब तक जिले में 85 हजार हितग्राहियों के आवास बनकर तैयार हो गए हैं. जबकि इसके बाद भी अतिरिक्त 80 हजार लोगों के आवदेन के बाद 19700 लोगों के मकान तैयार हैं और 60 हजार शेष हैं. ग्राम पंचायतों के माध्यम से ऐसे लोग जो वर्ष 2011 की जनगणना के दौरान छूट गए हैं, उनकी भी एन्ट्री की जा रही है, जिसमें तकरीबन एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपना नाम जुड़वाया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम आवास योजना के लिए ये है पात्रता : सभी लोगों के पास अपना घर हो, इसके लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है. इस योजना के तहत सरकार उन लोगों को घर बनाने के लिए राशि देती है, जिनके पक्के घर नहीं हैं. इस स्कीम के तहत ग्रामीण मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए एक लाख बीस हजार रुपये और पहाड़ी इलाकों के लाभार्थियों को एक लाख 30 हजार रुपये की राशि सरकार की ओर से दी जाती है. हर वित्त वर्ष में अलग-अलग लक्ष्य भारत सरकार और राज्य सरकार से मकान आवंटित किए जाते हैं. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान आवंटित किए जाते हैं. इसमें उन लोगों को घर दिया जाता है, जिनके पास पक्का मकान न हो. अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एसके गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सतत भवनों का निर्माण चल रहा है. इस वर्ष का बजट सामान्य तौर पर जून- जुलाई माह तक आता है, जिसके जल्द आने की संभावना है.इसके आते ही शेष हितग्राहियों की राशि भी जारी कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.