ETV Bharat / state

Chhindwara: टोल वसूली को लेकर कर्मियों पर भड़के कांग्रेस विधायक, जानें फिर क्या हुआ

छिंदवाड़ा सौंसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे काफिले की गाड़ियों से टोल वसूलने को लेकर टोल कर्मियों पर बिफर गए. विधायक ने टोल कर्मियों से गाली गलौच भी की जिसका वीडियो भी सामने आया है.

mla vijay choure on toll plaza video
सौसर विधायक पर टोल कर्मियों भड़के
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:08 PM IST

सौसर विधायक पर टोल कर्मियों भड़के

छिंदवाड़ा। सौंसर से कांग्रेस के विधायक विजय चौरे का टोल नाके पर टोल कर्मियों से जमकर गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो नागपुर रोड के केलवद टोल नाके का है. जानकारी के अनुसार सौंसर विधायक विजय चौरे के साथ उनके काफिले की और भी गाड़ियां एक बार केलवद टोल नाके को पार कर चुकी थीं. इसके बाद जब विधायक का काफिला वापस लौट कर टोल नाके पर पहुंचा तो टोल कर्मियों ने फिर से जांच की और विधायक की गाड़ी के अलावा दूसरी गाड़ियों से टोल वसूलने की बात कही. इस बात से नाराज विधायक आग बबूला हो गए. जिसके बाद उन्होंने अपनी कार से उतर कर टोल कर्मियों के साथ गाली-गलौच की.

विधायक ने कहा कार्यकर्ताओं को मिले छूट: सौंसर से नागपुर को जाने वाले नेशनल हाईवे सौंसर और नागपुर जिले के सावनेर विधानसभा की बॉर्डर में केलवद टोल टैक्स नाका पड़ता है यहीं पर यह विवाद हुआ. विधायक का कहना है कि हमारी विधानसभा के कई कार्यकर्ताओं के हर दिन नागपुर में और सावनेर में काम रहते हैं. हमेशा से टोल टैक्स पारकर जाना पड़ता है लेकिन टोलकर्मी उनसे अभद्रता करते हैं जबकि स्थानीय स्तर पर छूट दी जानी चाहिए.

अरे..अरे... लोकार्पण में कैंची नहीं, हाथ से ही फीता तोड़ते नजर आए सांसद नकुल नाथ, देखें VIDEO

विधायक ने खोला बैरियर: टोल कर्मियों का इस मामले में कहना है कि उन्होंने विधायक की गाड़ी और उनके काफिले की गाड़ी को एक बार बिना टैक्स लिए जाने दिया था. विधायक की गाड़ी का नंबर उनके नाके पर रजिस्टर्ड है लेकिन उनके काफिले की गाड़ियों को दूसरी बार आने पर टोल वसूलने की बात की गई थी क्योंकि उन्हें भी अपने अधिकारियों को जवाब देना होता है. टोल टैक्स नाका महाराष्ट्र की सीमा में आता है सिर्फ काफिले की गाड़ियों से टोल वसूलने की बात पर विधायक जी ने उनके साथ जमकर गाली-गलौज की इतना ही नहीं गाड़ी से उतरकर टोल के बैरियर भी हटा दिया और ट्रकों को भी आने जाने के लिए खुला छोड़ दिया.

सौसर विधायक पर टोल कर्मियों भड़के

छिंदवाड़ा। सौंसर से कांग्रेस के विधायक विजय चौरे का टोल नाके पर टोल कर्मियों से जमकर गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो नागपुर रोड के केलवद टोल नाके का है. जानकारी के अनुसार सौंसर विधायक विजय चौरे के साथ उनके काफिले की और भी गाड़ियां एक बार केलवद टोल नाके को पार कर चुकी थीं. इसके बाद जब विधायक का काफिला वापस लौट कर टोल नाके पर पहुंचा तो टोल कर्मियों ने फिर से जांच की और विधायक की गाड़ी के अलावा दूसरी गाड़ियों से टोल वसूलने की बात कही. इस बात से नाराज विधायक आग बबूला हो गए. जिसके बाद उन्होंने अपनी कार से उतर कर टोल कर्मियों के साथ गाली-गलौच की.

विधायक ने कहा कार्यकर्ताओं को मिले छूट: सौंसर से नागपुर को जाने वाले नेशनल हाईवे सौंसर और नागपुर जिले के सावनेर विधानसभा की बॉर्डर में केलवद टोल टैक्स नाका पड़ता है यहीं पर यह विवाद हुआ. विधायक का कहना है कि हमारी विधानसभा के कई कार्यकर्ताओं के हर दिन नागपुर में और सावनेर में काम रहते हैं. हमेशा से टोल टैक्स पारकर जाना पड़ता है लेकिन टोलकर्मी उनसे अभद्रता करते हैं जबकि स्थानीय स्तर पर छूट दी जानी चाहिए.

अरे..अरे... लोकार्पण में कैंची नहीं, हाथ से ही फीता तोड़ते नजर आए सांसद नकुल नाथ, देखें VIDEO

विधायक ने खोला बैरियर: टोल कर्मियों का इस मामले में कहना है कि उन्होंने विधायक की गाड़ी और उनके काफिले की गाड़ी को एक बार बिना टैक्स लिए जाने दिया था. विधायक की गाड़ी का नंबर उनके नाके पर रजिस्टर्ड है लेकिन उनके काफिले की गाड़ियों को दूसरी बार आने पर टोल वसूलने की बात की गई थी क्योंकि उन्हें भी अपने अधिकारियों को जवाब देना होता है. टोल टैक्स नाका महाराष्ट्र की सीमा में आता है सिर्फ काफिले की गाड़ियों से टोल वसूलने की बात पर विधायक जी ने उनके साथ जमकर गाली-गलौज की इतना ही नहीं गाड़ी से उतरकर टोल के बैरियर भी हटा दिया और ट्रकों को भी आने जाने के लिए खुला छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.