ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में कुएं में गिरे बाघ की डूबने से मौत, घंटों बाद पहुंचा वन विभाग... जांच शुरू - tiger died due to drowning

Tiger Died Due to Drowning: छिंदवाड़ा में कुएं में गिरे बाघ की डूबने से मौत हो गई, आरोप है कि वन विभाग का आमला घंटों बाद पहुंचा, जिसके कारण बाघ की मौत हो गई. फिलहाल जांच की जा रही है.

Tiger Died Due to Drowning
छिंदवाड़ा में कुएं में गिरे बाघ की डूबने से मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 12:55 PM IST

छिंदवाड़ा में कुएं में गिरे बाघ की डूबने से मौत

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पांढुर्ना के गांव जूनापानी में बाघ की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल एक किसान के खेत में शनिवार सुबह बाघ कुएं में पड़ा था, जिसकी सूचना तुरंत ही वन विभाग के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचकर देर शाम बाघ के शव को कुएं से बाहर निकाला, हालांकि किसानों ने इसका एक वीडियो बनाया है, जिसमें बाघ कुएं में जान बचाने की मशक्कत कर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन काफी देर बाद पहुंचा जिससे उसकी मौत हो गई.

कुएं में डूबने से बाघ की मौत: बड़चिचोली से लगे ग्राम जूनापानी के किसान जब्बार शेख ने शनिवार को वनविभाग के अधिकारियों को सूचना दी कि उनके खेत में एक बाघ का शव है, सूचना पर तुरंत ही महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची. डिप्टी रेंजर हबीब खान ने बताया कि "बड़चिचोली ग्राम से करीब चार किलोमीटर दूर महाराष्ट्र की सीमा में मौजूद खेत के कुएं में बाघ का शव मिला है. पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है."

Also Read:

जांच में जुटी वन विभाग की टीमें: शेख ने आगे बताया कि "मामले पर महाराष्ट्र का वन अमला इस प्रकरण की जांच कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बड़चिचोली के कई लोगों की खेती बॉर्डर एरिया के आसपास मौजूद है. इन लोगों ने भी करीब एक महीने पहले काटोल मार्ग पार करते हुए इस प्रकार का वन्य प्राणी नजर आने की बात बताई है. महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की वन विभाग की टीमें इसके आधार पर भी जांच में जुटी हुई है."

छिंदवाड़ा में कुएं में गिरे बाघ की डूबने से मौत

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पांढुर्ना के गांव जूनापानी में बाघ की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल एक किसान के खेत में शनिवार सुबह बाघ कुएं में पड़ा था, जिसकी सूचना तुरंत ही वन विभाग के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचकर देर शाम बाघ के शव को कुएं से बाहर निकाला, हालांकि किसानों ने इसका एक वीडियो बनाया है, जिसमें बाघ कुएं में जान बचाने की मशक्कत कर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन काफी देर बाद पहुंचा जिससे उसकी मौत हो गई.

कुएं में डूबने से बाघ की मौत: बड़चिचोली से लगे ग्राम जूनापानी के किसान जब्बार शेख ने शनिवार को वनविभाग के अधिकारियों को सूचना दी कि उनके खेत में एक बाघ का शव है, सूचना पर तुरंत ही महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची. डिप्टी रेंजर हबीब खान ने बताया कि "बड़चिचोली ग्राम से करीब चार किलोमीटर दूर महाराष्ट्र की सीमा में मौजूद खेत के कुएं में बाघ का शव मिला है. पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है."

Also Read:

जांच में जुटी वन विभाग की टीमें: शेख ने आगे बताया कि "मामले पर महाराष्ट्र का वन अमला इस प्रकरण की जांच कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बड़चिचोली के कई लोगों की खेती बॉर्डर एरिया के आसपास मौजूद है. इन लोगों ने भी करीब एक महीने पहले काटोल मार्ग पार करते हुए इस प्रकार का वन्य प्राणी नजर आने की बात बताई है. महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की वन विभाग की टीमें इसके आधार पर भी जांच में जुटी हुई है."

Last Updated : Dec 17, 2023, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.