छिंदवाड़ा। महज ₹10 हजार खर्च करके आप चांद का टुकड़ा यानि चंद्रमा पर जमीन खरीद सकते हैं. छिंदवाड़ा के एक युवा ने अमेरिका की रजिस्ट्री कंपनी से अपनी बेटी के नाम पर चंद्रमा पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. छिंदवाड़ा जिले के पिपरिया बीरसा के रहने वाले अनुज चौधरी ने बताया कि चांद पर उन्होंने एक एकड़ जमीन अमेरिका की लूनर रजिस्ट्री इंटरनेशनल कंपनी से इंटरनेट बैंकिंग द्वारा खरीदी है. इसमें उन्हें ₹9हजार रुपये चुकाने पड़े हैं. दूसरा खर्च करीब एक ₹1000 आया है.
बेटी के नाम खरीदी जमीन : अनुज चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अक्षता चौधरी के नाम पर चांद पर जमीन खरीदी है. अगर चांद पर दुनिया बसी तो वह एक एकड़ में वहां अपना आशियाना और फार्म हाउस बनाएंगे. उन्होंने अपनी डेढ़ साल की बिटिया के नाम पर यह जमीन का सौदा किया है. अमेरिका की रजिस्ट्री कंपनी ने उनसे 10 दिन के भीतर सारे कागजात और जमीन की डिजिटल सीडी देने की बात कही है. अनुज चौधरी द्वारा किया गया यह सौदा पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग जानना चाहते हैं कि ये सौदा कैसे हुआ.
भारतीयों की उत्सुकता बढ़ी : गौरतलब है कि हाल ही में भारत का तिरंगा चांद पर लहराया गया है. इससे भारतीयों की उम्मीदों को पंख लग गए हैं. अनुज चौधरी ने बताया कि चंद्रमा पर भारत के पहुंचने के बाद से ही उनकी उम्मीदें और बढ़ गई हैं. अब वहां पर भी जब दुनिया बसेगी तो वे अपना एक छोटा सा आशियाना बनाएंगे. चांद पर जमीन खरीदने के लिए बहुत सरल प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी की वेबसाइट में सारी प्रक्रिया को करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना होता है. उसके डॉक्यूमेंट भी आपको ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए जाते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मुंबई के दोस्त ने भी खरीदी जमीन : चांद पर जमीन खरीदने वाले अनुज चौधरी का कहना है कि मुम्बई में उनके दोस्त ने भी जमीन खरीदी है. उसने भी दो एकड़ जमीन इसी अमेरिका की एजेंसी से खरीदी है. अनुज चौधरी की देखादेखी अब कई लोग चंद्रमा जमीन का सौदा करना चाहते हैं. अनुज चौधरी से कई युवा पूछ रहे हैं कि चंद्रमा पर जमीन खरीदने की प्रक्रिया क्या है. क्या वे लोग भी जमीन खरीद सकते हैं. इतनी कम कीमत पर जमीन मिल जाए तो कई लोग इसके लिए तैयार बैठे हैं. ऐसे में लगता है कि अभी कई लोग चंद्रमा पर जमीन का सौदा करेंगे.