छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में एक एचआईवी पीड़ित महिला की बिना सावधानी बरते सिजेरियन डिलेवरी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद दूसरे मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा हैं.
सिविल सर्जन डॉ. सुशील राठी ने बताया कि जब उस महिला का ऑपरेशन किया गया था, उस दौरान प्रबंधन को जानकारी नहीं थी कि महिला एचआईवी पॉजिटिव है. एचआईवी पॉजिटिव का पता चलते ही सावधानी बरत कर ओटी को बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मरीज के परिजनों ने निजी पैथोलॉजी लैब की रिपोर्ट दी थी. जिसमें एचआईवी नेगेटिव था, उसी रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन किया गया था.
साथ ही सिविल सर्जन का ये भी कहना है कि ऑपरेशन के वक्त सावधानी बरती जाती है, लेकिन अगर कहीं गलती हुई है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं महिला चिकित्सक का कहना है कि उन्हें जैसे ही महिला की एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी लगी तो सुरक्षा की दृष्टि से 24 घंटे के लिए ओटी को बंद कराकर उसकी सफाई करवाई जा रही है. अस्पताल में दूसरी ओटी चालू है, जिसमें ऑपरेशन चल रहे हैं.