छिंदवाड़ा। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर शहर के श्रीजी रिसॉर्ट के पास यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल सभी का इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस जबलपुर से छिंदवाड़ा की ओर आ रही थी. उसी दौरान श्रीजी रिसॉर्ट के पास ट्रक ने उसे ओवरटेक किया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ड्राइवर सहित 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.