छिंदवाड़ा । कोयला अंचल क्षेत्र के कन्हान और पाथाखेड़ा के कामगारों से जुड़ी समस्याएं काफी पुरानी हैं. इनके समाधान के लिए संगठन बीएमएस ने भविष्य निधि कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के नाम ज्ञापन सौंपा . 10 फरवरी को कोयला खान भविष्य निधि आयुक्त के कार्यालय धनबाद में धरना-प्रदर्शन का भी फैसला लिया गया. इनका कहना है कि लगभग 2000 कामगारों की पेंशन रिवाइज के लिए अटकी हुई है. 2017 से कामगारों की भविष्य निधि की पासबुक भी नहीं बनाई गई.
बीएमएस ने कोयला मंत्री के नाम दिया ज्ञापन - मजदूरों की समस्यायों पर बीएमएस का धरना
बीएमएस ने कोयला मजदूरों की समस्याओं को लेकर भविष्य निधि कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के नाम सौंपा ज्ञापन
![बीएमएस ने कोयला मंत्री के नाम दिया ज्ञापन bms demonstrate in chhindwada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10327772-906-10327772-1611298913796.jpg?imwidth=3840)
छिंदवाड़ा । कोयला अंचल क्षेत्र के कन्हान और पाथाखेड़ा के कामगारों से जुड़ी समस्याएं काफी पुरानी हैं. इनके समाधान के लिए संगठन बीएमएस ने भविष्य निधि कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के नाम ज्ञापन सौंपा . 10 फरवरी को कोयला खान भविष्य निधि आयुक्त के कार्यालय धनबाद में धरना-प्रदर्शन का भी फैसला लिया गया. इनका कहना है कि लगभग 2000 कामगारों की पेंशन रिवाइज के लिए अटकी हुई है. 2017 से कामगारों की भविष्य निधि की पासबुक भी नहीं बनाई गई.