ETV Bharat / state

खेत में लगे बोरवेल से निकला काला पदार्थ, प्रशासन ने सैंपल जांच के लिए भेजा - Mining officer

छिंदवाड़ा के हर्रई तहसील के बटकाखापा के ट्यूबवेल से काला पदार्थ निकलने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई, वहीं सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है.

बोरवेल से निकला काला पदार्थ
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 7:21 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई तहसील के बटकाखापा के ट्यूबवेल से काला पदार्थ निकला. दरअसल एक किसान खेती की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का खनन कर रहा था, तभी लगभग 500 फीट के गहराई से अचानक काले रंग का पदार्थ निकला जिसके बाद ट्यूबवेल को सील कर दिया गया.

बोरवेल से निकला काला पदार्थ


खनिज विभाग की टीम खेत पर पहुंची और उन्होंने निरीक्षण किया जिसके बाद पता चला कि किसान सुमेर सिंह खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का उत्खनन कर रहा था. तभी 500 फीट की गहराई के बाद अचानक काले रंग का द्रव और मिट्टी के तेल की स्मेल वाला पदार्थ बाहर निकलने लगा ट्यूबेल ड्रिलिंग करने वाले व्यक्ति ने ड्रिल करना बंद कर दिया, काला द्रव खेत में फैल गया.


आसपास के लोगों ने तेल जैसी गंध महसूस की और आग लगाकर देखा तो पदार्थ ने आग पकड़ ली जिसके चलते वहां भीड़ उमड़ गई. उत्खनन विभाग के अधिकारियों ने सैंपल को जांच के लिए भेज दिया, वहीं तहसीलदार ने बोरवेल को सील कर दिया. खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर का आदेश आने के बाद जगह का निरीक्षण किया सैंपल लेकर आए. उस सैंपल को रीजनल ऑफिस जबलपुर में भेजा गया है जिसकी टेस्टिंग की जाएगी तब तक के लिए तहसीलदार ने ट्यूबवेल को सील कर दिया है.

छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई तहसील के बटकाखापा के ट्यूबवेल से काला पदार्थ निकला. दरअसल एक किसान खेती की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का खनन कर रहा था, तभी लगभग 500 फीट के गहराई से अचानक काले रंग का पदार्थ निकला जिसके बाद ट्यूबवेल को सील कर दिया गया.

बोरवेल से निकला काला पदार्थ


खनिज विभाग की टीम खेत पर पहुंची और उन्होंने निरीक्षण किया जिसके बाद पता चला कि किसान सुमेर सिंह खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का उत्खनन कर रहा था. तभी 500 फीट की गहराई के बाद अचानक काले रंग का द्रव और मिट्टी के तेल की स्मेल वाला पदार्थ बाहर निकलने लगा ट्यूबेल ड्रिलिंग करने वाले व्यक्ति ने ड्रिल करना बंद कर दिया, काला द्रव खेत में फैल गया.


आसपास के लोगों ने तेल जैसी गंध महसूस की और आग लगाकर देखा तो पदार्थ ने आग पकड़ ली जिसके चलते वहां भीड़ उमड़ गई. उत्खनन विभाग के अधिकारियों ने सैंपल को जांच के लिए भेज दिया, वहीं तहसीलदार ने बोरवेल को सील कर दिया. खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर का आदेश आने के बाद जगह का निरीक्षण किया सैंपल लेकर आए. उस सैंपल को रीजनल ऑफिस जबलपुर में भेजा गया है जिसकी टेस्टिंग की जाएगी तब तक के लिए तहसीलदार ने ट्यूबवेल को सील कर दिया है.

Intro:छिंदवाड़ा !,छिंदवाड़ा जिले के हर्रई तहसील के बटकाखापा में एक ट्यूबवेल से निकला काला तरल पदार्थ, एक किसान खेती में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का खनन करा रहा था लगभग 500 फीट गहराई में निकला काला द्रव, ट्यूबवेल को सील किया गया,
खनि अधिकारी ने बताया सैंपल ले लिया गया है इसे सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है


Body:छिंदवाड़ा जिले के हर्रई तहसील के बटकाखापा के एक किसान खेत में सिंचाई के लिए बोरवेल की खुदाई करा रहा था तब लगभग 500 फिट की गहराई के बाद अचानक काले रंग का पदार्थ निकलने लगा जिसके बाद खनिज विभाग की टीम जगह पर पहुंची वहां उन्होंने निरीक्षण किया और उसके बाद पता चला कि बटकाखापा के किसान सुमेर सिंह के खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का उत्खनन किया जा रहा था ड्रिलिंग के दौरान लगभग 500 फीट गहराई तक होने के बाद अचानक काले रंग का द्रव और मिट्टी के तेल की स्मेल वाला पदार्थ बाहर निकलने लगा तब ट्यूबेल ड्रिलिंग करने वाले व्यक्ति ने ड्रिल करना बंद कर दिया, इसके बाद वहां काला द्रव तब तक खेत में फैल गया था कुछ आसपास के लोगों ने उस में तेल जैसी गंध महसूस की और आग लगाकर चेक करने की कोशिश की तो उसमें आग पकड़ ली उसके बाद वहां पर भीड़ उमड़ पड़ी बाद में उत्खनन विभाग द्वारा भूगर्भ से निकले खनिज पदार्थ की जांच करने के लिए खनि अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे वहां से उन्होंने सैंपल कनेक्ट किया और उस बोरवेल को तहसीलदार द्वारा सील कर दिया गया
खनि अधिकारी ने बताया कि हर्रई तहसील के बटकाखापा के किसान के खेत में काला पदार्थ जैसी चीज मिलेगी सूचना मिली थी जिस पर कलेक्टर द्वारा आदेश आने के बाद हमने वहां जाकर निरीक्षण किया और हमें वहां से सैंपल लेकर आए उस सैंपल को हम रीजनल ऑफिस जबलपुर में भेज रहे हैं जहां पर इसकी टेस्टिंग की जाएगी तब तक के लिए स्थानीय तहसीलदार द्वारा ट्यूबवेल को सील कर दिया गया है खनि अधिकारी ने बताया कि सैंपल से मिट्टी के तेल जैसी स्मेल आ रही है उस जगह पर कच्चा तेल हो सकता है
बाईट 01 - मनीष पालेवार,खनि अधिकारी, छिंदवाड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.