छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी मंडल सौंसर, मोहखेड़, पिपलानारायणवार, मोहगांव हवेली के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर किसानों की खराब हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
सीएम के गृह जिले में प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, SDM को सौंपा ज्ञापन - मुआवजा दिए जाने की मांग
छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के तमाम जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल
छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी मंडल सौंसर, मोहखेड़, पिपलानारायणवार, मोहगांव हवेली के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर किसानों की खराब हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
Intro:धरना देकर भाजपा नेताओं ने लिया कॉन्ग्रेस सरकार को आड़े हाथों.....
बिजली बिल,बारीश, फसल नुकसानी, से परेशान जनता......पूर्व विधायक मोहोड़
सौसर-- शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल सौसर, मोहखेड़, पिपलानारायणवार, मोहगाव हवेली की ओर से प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों ओर वादा खिलाफी को लेकर तहसील कार्यलय के सामने एक दिवसीय जन आंदोलन धरना देकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया,
ट्रांसफर उद्योग के नाम पर 15000 कर्मचारियों को इधर उधर.....
धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष राजू परमार,पूर्व विधायक नाना मोहोड़, आदिवासी नेता मोरेश्वर मर्सकोले ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ किसानो,प्रदेश की जनता को गुमराह, झूठ बोलने, लूटने का काम कर रही है, 8 महीने का समय बीत जाने के बाद भी आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, कांग्रेस नेताओ ने अब तक 15000 अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर कर मात्र अपने घर भरने का काम किया है, बिजली के बिलो,बारीश,फसल नुकसानी से जनता परेशान है, पर सरकार कोई राहत नहीं दे रही है,
भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कामों को अपने काम बता कर कांग्रेस के नेता विधायक मंत्री झूठी वाहवाही लूट रहे हैं,
आयोजन को मोहखेड़ भाजपा अध्यक्ष लखन डोंगरे, एड हरीश बत्रा, रितेश पवार, गुलाबराव पांडे,किरण पांडे,प्रदीप ठाकरे,ने संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री ने जो वचन पत्र में घोषणाये की है,वह पूरी करनी ही पडेगी, वरना भाजपा का एक एक कार्यकर्ता, किसान,युवा सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगा,सौसर में बारिश के कारण फसलें,सब्जियां,ओर कई लोगो के मकान, दुकान तबाह हो गई, पर सरकार ओर अधिकारियों की ओर से अब तक किसी प्रकार का सर्वे और मुआवजा नहीं दिया गया है, पूर्व विधायक नाना मोहोड़ ओर भाजपा सरकार ने सौसर में 11 डेम ओर सेकड़ो किलोमीटर, की सड़के स्कूल भवन और सर्वांगीण विकास किया है,
Body:भाजपा ने प्रशासन के नाम सौंपा ज्ञापन....
भाजपा नेताओं के द्वारा एसडीएम के नाम सोपे ज्ञापन में अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र की प्रमुख फसलें सब्जियों निरीक्षण कर 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर,बारिश के कारण नस्ट हुये दुकानों, मकानों को ₹50000 की मुआवजा राशि,किसानों का ₹ दो लाख कर्ज माफ,सौसर पांढुर्ना में सप्ताह में 2 दिन आरटीओ शिविर लगाने,आदि मागे शामिल थी,
Conclusion:इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष जेन,नांमदेवराव धोटे,महामंत्री दिनेश खडतकर,जप अध्यक्ष पल्लवी भूते,उषा भमोरे,संदीप मोहोड़,राजू राठी,दिलीप बत्रा,नरेद्र कुकडे,दर्शन झाडे, विवेक गायकवाड़,के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे,
बिजली बिल,बारीश, फसल नुकसानी, से परेशान जनता......पूर्व विधायक मोहोड़
सौसर-- शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल सौसर, मोहखेड़, पिपलानारायणवार, मोहगाव हवेली की ओर से प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों ओर वादा खिलाफी को लेकर तहसील कार्यलय के सामने एक दिवसीय जन आंदोलन धरना देकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया,
ट्रांसफर उद्योग के नाम पर 15000 कर्मचारियों को इधर उधर.....
धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष राजू परमार,पूर्व विधायक नाना मोहोड़, आदिवासी नेता मोरेश्वर मर्सकोले ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ किसानो,प्रदेश की जनता को गुमराह, झूठ बोलने, लूटने का काम कर रही है, 8 महीने का समय बीत जाने के बाद भी आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, कांग्रेस नेताओ ने अब तक 15000 अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर कर मात्र अपने घर भरने का काम किया है, बिजली के बिलो,बारीश,फसल नुकसानी से जनता परेशान है, पर सरकार कोई राहत नहीं दे रही है,
भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कामों को अपने काम बता कर कांग्रेस के नेता विधायक मंत्री झूठी वाहवाही लूट रहे हैं,
आयोजन को मोहखेड़ भाजपा अध्यक्ष लखन डोंगरे, एड हरीश बत्रा, रितेश पवार, गुलाबराव पांडे,किरण पांडे,प्रदीप ठाकरे,ने संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री ने जो वचन पत्र में घोषणाये की है,वह पूरी करनी ही पडेगी, वरना भाजपा का एक एक कार्यकर्ता, किसान,युवा सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगा,सौसर में बारिश के कारण फसलें,सब्जियां,ओर कई लोगो के मकान, दुकान तबाह हो गई, पर सरकार ओर अधिकारियों की ओर से अब तक किसी प्रकार का सर्वे और मुआवजा नहीं दिया गया है, पूर्व विधायक नाना मोहोड़ ओर भाजपा सरकार ने सौसर में 11 डेम ओर सेकड़ो किलोमीटर, की सड़के स्कूल भवन और सर्वांगीण विकास किया है,
Body:भाजपा ने प्रशासन के नाम सौंपा ज्ञापन....
भाजपा नेताओं के द्वारा एसडीएम के नाम सोपे ज्ञापन में अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र की प्रमुख फसलें सब्जियों निरीक्षण कर 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर,बारिश के कारण नस्ट हुये दुकानों, मकानों को ₹50000 की मुआवजा राशि,किसानों का ₹ दो लाख कर्ज माफ,सौसर पांढुर्ना में सप्ताह में 2 दिन आरटीओ शिविर लगाने,आदि मागे शामिल थी,
Conclusion:इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष जेन,नांमदेवराव धोटे,महामंत्री दिनेश खडतकर,जप अध्यक्ष पल्लवी भूते,उषा भमोरे,संदीप मोहोड़,राजू राठी,दिलीप बत्रा,नरेद्र कुकडे,दर्शन झाडे, विवेक गायकवाड़,के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे,