ETV Bharat / state

चीन मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ रैली निकालेगी बीजेपी, कमलनाथ का करेगी पुतला दहन - कुटीर लघु उद्योग

चीन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी रविवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. छिंदवाड़ा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से फव्वारा चौक तक रैली निकालने की बात कही है.

BJP will take out a rally against Congress on the issue of China
चीन के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ रैली निकालेगी बीजेपी
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:35 AM IST

छिन्दवाड़ा। चीन के मुद्दे पर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी रविवार को जिले भर में उनके पुतले जलाकर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान जिले के बीजेपी कार्यकर्ता एक रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तत्कालीन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चीन के माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके भारतीय कुटीर लघु उद्योग और व्यापार को चौपट करने का अपराध किया है. इसके विरोध में बीजेपी 28 जून रविवार को दोपहर 12 बजे जिले के सभी मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन करेगी.

BJP will take out a rally against Congress on the issue of China
चीन के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ रैली निकालेगी बीजेपी

केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की दिलवाई मदद

बीजेपी नेताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की मदद दिलवाई. इसके लिए उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया. गांधी परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए उन्होंने देश और देश की जनता के साथ गद्दारी की. भारतीय जनता पार्टी ऐसे गद्दारों को देश की जनता के सामने बेनकाब करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 15 महीने मुख्यमंत्री रहने के दौरान शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर ट्रांसफर उद्योग और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. शहर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सुबह 11:30 बजे पार्टी कार्यालय से रैली के माध्यम से फव्वारा चौक पहुंचेंगे और कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करेंगे.

छिन्दवाड़ा। चीन के मुद्दे पर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी रविवार को जिले भर में उनके पुतले जलाकर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान जिले के बीजेपी कार्यकर्ता एक रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तत्कालीन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चीन के माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके भारतीय कुटीर लघु उद्योग और व्यापार को चौपट करने का अपराध किया है. इसके विरोध में बीजेपी 28 जून रविवार को दोपहर 12 बजे जिले के सभी मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन करेगी.

BJP will take out a rally against Congress on the issue of China
चीन के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ रैली निकालेगी बीजेपी

केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की दिलवाई मदद

बीजेपी नेताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की मदद दिलवाई. इसके लिए उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया. गांधी परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए उन्होंने देश और देश की जनता के साथ गद्दारी की. भारतीय जनता पार्टी ऐसे गद्दारों को देश की जनता के सामने बेनकाब करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 15 महीने मुख्यमंत्री रहने के दौरान शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर ट्रांसफर उद्योग और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. शहर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सुबह 11:30 बजे पार्टी कार्यालय से रैली के माध्यम से फव्वारा चौक पहुंचेंगे और कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.