छिन्दवाड़ा। चीन के मुद्दे पर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी रविवार को जिले भर में उनके पुतले जलाकर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान जिले के बीजेपी कार्यकर्ता एक रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तत्कालीन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चीन के माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके भारतीय कुटीर लघु उद्योग और व्यापार को चौपट करने का अपराध किया है. इसके विरोध में बीजेपी 28 जून रविवार को दोपहर 12 बजे जिले के सभी मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन करेगी.
![BJP will take out a rally against Congress on the issue of China](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7800267_514_7800267_1593298307084.png)
केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की दिलवाई मदद
बीजेपी नेताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की मदद दिलवाई. इसके लिए उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया. गांधी परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए उन्होंने देश और देश की जनता के साथ गद्दारी की. भारतीय जनता पार्टी ऐसे गद्दारों को देश की जनता के सामने बेनकाब करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 15 महीने मुख्यमंत्री रहने के दौरान शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर ट्रांसफर उद्योग और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. शहर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सुबह 11:30 बजे पार्टी कार्यालय से रैली के माध्यम से फव्वारा चौक पहुंचेंगे और कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करेंगे.