छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पीड़ित होने के बाद छिंदवाड़ा में भैया जी की दरगाह पर चादर चढ़ाकर दुआ की गई, ताकि सीएम जल्द ठीक हो जाएं. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने राज टॉकीज के पास भैया जी की दरगाह पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए भैया जी की दरगाह पर चादर चढ़ाई, इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
विवेक साहू ने बताया कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी अस्पताल से जनता की सेवा कर रहे हैं, लेकिन वे जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से अपने काम पर लौटें, इसलिए उन्होंने भैया जी की दरगाह पर चादर चढ़ाकर दुआ मांगी है, साथ ही कहा कि जल्द ही मध्यप्रदेश कोरोना से उबर जाएगा.