छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका में बीजेपी नेता के भाई की गुंडागर्दी बीच बाजार में देखने को मिली, जहां उसने सरेराह नगर पालिका के कर्मचारी की ही पिटाई कर दी और दैनिक बाजार की जमा राशि भी फेंक दी. जिससे गुस्साए नगर पालिका कर्मचारियों ने पांढुर्णा थाने का घेराव कर मामला दर्ज कराया है.
नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारी रामकृष्णा गायकी ने बताया कि हर दिन की तरह दैनिक बाजार में दुकानदारों से वसूली करने पहुंचा था, जहां सब्जी की दुकान लगाने वाले बीजेपी नेता सुरेश खोड़े के भाई प्रभाकर खोड़े से नगर पालिका के नियम के तहत 15 रुपए की रसीद कटाने को कहा तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और गाली-गलौच कर मारपीट करने लगा.
पार्षद रहे सुरेश खोड़े कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुआ है और बीजेपी ने उसे जल सभापति बनाया है. सत्ता मिलते ही जल सभापति का भाई प्रभाकर खोड़े गुंडागर्दी करने लगा. जिसका विरोध नगरपालिका के कर्मचारियों ने किया है.