छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पीपीई किट पहनकर जिला अस्पताल के कोविड वार्डों का निरीक्षण किया. यहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों से चर्चा कर उनके हाल-चाल जाने.
बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने बताया कि जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जिला अस्पताल के कोविड वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा की और समस्या जानकर तत्काल निराकरण करवाया. जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने जब जिला अस्पताल के कोविड वार्डों का निरीक्षण किया, तो उन्होंने पाया कि जिला अस्पताल में बेहतर इलाज हो रहा है.
मरीजों ने कहा- अब धीरे-धीरे सुधर रहे हालात
मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू को खुद वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि अब छिंदवाड़ा में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यानी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर्स, नर्स और जनता की मदद से हम कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करते जा रहे हैं.
संदीप सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जिला अस्पताल के कोविड वार्डों निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा की. इस दौरान ज्यादातर मरीजों ने डॉक्टर्स, नर्स, कंपाउंडर सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों की तारीफ की.
कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौसला
जिलाध्यक्ष ने अस्पताल के कर्मचारी, नर्स सहित समस्त स्टाफ को कहा कि मैं आप सभी लोगों को बधाई और धन्यवाद प्रेषित करता हूं. वहीं मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने बताया कि अस्पताल पहुंचकर विवेक बंटी साहू ने कोविड महामारी के दौरान काम करने वालों का उत्साह बढ़ाया.