छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ अतिवृष्टि को लेकर हवाई दौरे किए थे, जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि परेशानी जमीन वालों को है और सांसद हवा में उड़ रहे हैं. अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. इन क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने दौरे किए.
छिंदवाड़ा में कुछ दिन पहले प्राकृतिक आपदा का कहर हुआ था. जिसके बाद कई लोग बेघर हो गए हैं. फसलें चौपट हो गई, पशु मर गए, जिसके बाद इन प्रभावित लोगों से मिलने के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेता का सर्वे जनसंपर्क का दौर जारी है. इसी बीच में सांसद नकुल नाथ के हवाई दौरे पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा- समस्या जमीन पर है और सांसद हवा में उड़ रहे हैं, जमीनी हकीकत कुछ और है. अगर उन्हें जनता से लगाव है तो वहां जमीनों के बीच में जाकर उनसे मिलें, उन्होंने कहा सांसद सिर्फ दिखावे की राजनीति करने में माहिर हैं.
सांसद नकुल नाथ हवाई दौरे के दौरान कुछ किसानों से मिले और उनसे कहा कि वे मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि सर्वे हो और जल्द से जल्द उन्हें राहत राशि दी जाए. जिसको लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पलटवार किया. हालांकि भाजपा के जिला अध्यक्ष भी अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों को राहत के रूप में उन्हें मदद भी पहुंचा रहे हैं.