ETV Bharat / state

निजी अस्पताल खोलकर लोगों की हत्या करा रहे कमलनाथ: बीजेपी

छिंदवाड़ा में बनाए गए अस्थाई कोविड अस्पताल में हो रही मरीजों के इलाज को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है.

विवेक बंटी साहू
विवेक बंटी साहू
author img

By

Published : May 12, 2021, 5:52 AM IST

छिन्दवाड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष ने रानी कोठी मैरिज लॉन में बनाए गए अस्थाई कोविड अस्पताल में मरीजों का गलत इलाज और इलाज के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ छिंदवाड़ा की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू.

धरने पर बैठा था मरीज
रानी कोठी लॉन में अस्थाई कोविड अस्पताल संचालित किया जा रहा है. मंगलवार को एक मरीज अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गया. मरीज ने आरोप लगाया कि अस्पताल का टाईअप हॉस्पिटल आस पैथालॉजी लैब से है, जो मरीजों की गलत रिपोर्ट दे रहा है, उस हिसाब से अस्पताल हेवी डोज दे रहा है. इस कारण से मरीजों की मौत हो रही है. मरीज ने जब वही जांच दूसरे पैथोलॉजी लैब में कराई, वहां रिपोर्ट सामान्य आई थी. इसके बाद मामला गरमाया. साथ ही इलाज के नाम पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया था.

यह ट्रस्ट कर रहा अस्पताल का संचालन
सतपुड़ा कोविड अस्पताल के नाम से हॉस्पिटल अमरावती की सरस्वती हरवानी चैरिटेबल ट्रस्ट संचालित कर रही है. मार्च में शुरू किए गए इस अस्पताल को खोलने के पीछे मीडिया में और अस्पताल प्रबंधक ने इससे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ का प्रयास बताया था. इस दौरान कहा गया था कि बिना किसी सरकारी मदद से ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्पताल खुलवा रहे हैं, ताकि लोगों को सस्ता और अच्छा इलाज छिंदवाड़ा में मिल सके.

बीजेपी कर रही लाशों पर राजनीति, छिपाने से कोविड खत्म नहीं हो जाएगा: कमलनाथ

भाजपा ने जिला अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ व्यापारी हैं और 40 वर्षों से छिंदवाड़ा की जनता के दम पर व्यापार करते हुए बड़े उद्योगपति बन गए हैं. उन्होंने अब अस्पताल खुलवा कर लोगों को गुमराह किया है. वहां गलत रिपोर्ट के जरिए इलाज करके लोगों को मारा जा रहा है. इन मौतों के जिम्मेदार खुद कमलनाथ हैं. छिंदवाड़ा की जनता उनसे इसका हिसाब मांग रही है.

छिन्दवाड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष ने रानी कोठी मैरिज लॉन में बनाए गए अस्थाई कोविड अस्पताल में मरीजों का गलत इलाज और इलाज के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ छिंदवाड़ा की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू.

धरने पर बैठा था मरीज
रानी कोठी लॉन में अस्थाई कोविड अस्पताल संचालित किया जा रहा है. मंगलवार को एक मरीज अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गया. मरीज ने आरोप लगाया कि अस्पताल का टाईअप हॉस्पिटल आस पैथालॉजी लैब से है, जो मरीजों की गलत रिपोर्ट दे रहा है, उस हिसाब से अस्पताल हेवी डोज दे रहा है. इस कारण से मरीजों की मौत हो रही है. मरीज ने जब वही जांच दूसरे पैथोलॉजी लैब में कराई, वहां रिपोर्ट सामान्य आई थी. इसके बाद मामला गरमाया. साथ ही इलाज के नाम पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया था.

यह ट्रस्ट कर रहा अस्पताल का संचालन
सतपुड़ा कोविड अस्पताल के नाम से हॉस्पिटल अमरावती की सरस्वती हरवानी चैरिटेबल ट्रस्ट संचालित कर रही है. मार्च में शुरू किए गए इस अस्पताल को खोलने के पीछे मीडिया में और अस्पताल प्रबंधक ने इससे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ का प्रयास बताया था. इस दौरान कहा गया था कि बिना किसी सरकारी मदद से ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्पताल खुलवा रहे हैं, ताकि लोगों को सस्ता और अच्छा इलाज छिंदवाड़ा में मिल सके.

बीजेपी कर रही लाशों पर राजनीति, छिपाने से कोविड खत्म नहीं हो जाएगा: कमलनाथ

भाजपा ने जिला अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ व्यापारी हैं और 40 वर्षों से छिंदवाड़ा की जनता के दम पर व्यापार करते हुए बड़े उद्योगपति बन गए हैं. उन्होंने अब अस्पताल खुलवा कर लोगों को गुमराह किया है. वहां गलत रिपोर्ट के जरिए इलाज करके लोगों को मारा जा रहा है. इन मौतों के जिम्मेदार खुद कमलनाथ हैं. छिंदवाड़ा की जनता उनसे इसका हिसाब मांग रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.