छिंदवाड़ा। एक तरफ जहां लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आए, तो वहीं भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे. भारी संख्या में भक्तों ने मंदिरों में पहुंच कर पूजा- पाठ किया और भगवान के दर्शन के साथ नए साल की शुरूआत की. मंदिरों में पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा. बारिश के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे.
स्थानीय अंगद हनुमान मंदिर में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं. मंदिर में कथा पाठ हो रहा है, तो कहीं भगवान के भजन गाए जा रहे हैं. लोग अपने नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं.