छिंदवाड़ा। छत्तीसगढ़ की नवनियुक्त राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया है. शीला दीक्षित ने कहा कि भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे.
अनुसुइया उइके ने कहा कि इतनी उम्र के बाद भी शीला दीक्षित जिस जोश के साथ काम करती थीं. वह लोगों के लिए सराहनीय है. अनुसुइया ने कहा कि शीला दीक्षित के निधन की खबर पर उन्हें विश्वास ही नहीं हो पा रहा है, कि वे अब नहीं रही. लेकिन फिर भी भगवान की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती है.
उन्होंने कहा कि भगवान पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के परिवार को दुख की इस घड़ी में दुख सहन करने की क्षमता दे. बता दें 29 जुलाई के शपथ ग्रहण समारोह के पहले अनुसुइया ऊइके अपने गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंचीं हैं.