छिंदवाड़ा। प्रदेश भर में शराब माफिया के खिलाफ अभियान चल रहे हैं. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में आबकारी विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग ने मिल कर जिले भर में शराब माफियाओं के खिलाफ संयुक्त अभियान छेड़ा है. इस दौरान कुल 23 प्रकरण दर्ज किये गए हैं. वहीं 6 आरोपियों से 7200 किलो महुआ लहान, 205 लीटर हाथ भट्टी शराब और 3.5 लीटर विदेशी शराब जप्त की है.
संयुक्त अभियान जिले में निरंतर जारी रहेगा
पुलिस अधिकारी के अनुसार अमरवाड़ा वृत्त में कुल 35 लीटर शराब और 450 किलो महुआ लहान जब्त कर 4 प्रकरण दर्ज किये गए हैं. वृत्त पांढुर्ना में कुल 3 मामले दर्ज कर 1250 किलो महुआ लहान, 20 लीटर महुआ शराब और 3.5 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई. वृत्त चौरई में 45 लीटर शराब और 2 सौ किलो लहान जब्त कर दो मामले दर्ज किये गए. जामई वृत्त में दर्ज 4 प्रकरणों में 28 लीटर शराब और 4 सौ किलो महुआ लहान बरामद हुआ है. जबकि दमुआ वृत्त में 2 मामलों में 250 किलो महुआ लहान बरामद हुआ. आरोपियों ने शराब और लहान को भूमिगत चेम्बर, नालों के किनारे बने गड्ढों और घनी झाड़ियों में छिपा रखा था. अधिकारियों का कहना है इस तरह का संयुक्त अभियान जिले में निरंतर जारी रहेगा.