छिंदवाड़ा। पांढुर्ना में गोटमार मेले में पथरबाजी की घटना ना हो, इसके लिए प्रशासन ने पाबंदी लगा दी हैं. कलेक्टर और एसपी के आदेश पर पांढुर्ना नगर पालिका ने शुक्रवार को गोटमार पुलिया के आसपास पड़े पत्थरों के ढेर को हटाना शुरू कर दिया गया हैं.
पांढुर्ना में शुक्रवार को नगर पालिका के कर्मचारियों ने पुलिया और गोटमार स्थल पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है. साथ ही इस मेले को लेकर व्यवस्था को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं.
गोटमार मेले में कोई उपद्रव न हो और कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. पांढुर्ना पुलिस शहर की होटलों की सूची बनाकर होटल संचालक को हिदायद देना शुरू कर दिया है. वहीं अन्य पुलिस बल को रुकने और उनको भोजन व्यवस्था को लेकर भी तैयारी जारी है.