छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा नगर में शुक्रवार के दिन प्रशासनिक अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है, अमरवाड़ा नगर के मुख्य मार्गो में गंज बाजार, तहसील कार्यालय के आसपास, पुलिस थाने के आसपास, और वन विभाग के सामने आधी और पूरी सटर खोलकर दुकान का संचालन करने वालों की दुकानें सील की गई हैं. लगभग 30 दुकानों को सील करने के साथ ही 18 हजार का जुर्माना वसूल किया गया.
नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि 30 से अधिक दुकानों पर कार्रवाई की गई और 18 हजार की चालानी कार्रवाई कर समन शुल्क वसूला गया और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, दुकानदारों पर हो रही कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
दो झोलाछाप डॉक्टरों का भंडाफोड़, बिना डिग्री कर रहे थे कोरोना का इलाज
कार्रवाई के दौरान एसडीएम दीपक वैद्य, एसडीओपी डॉक्टर संतोष डेरिया, तहसीलदार शंकर लाल मरावी, नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार दीक्षा पटेल, सीएमओ शशांक आमो, राजस्व अधिकारी पुलिस और नगरपालिका के कर्मचारियों मौजूद रहे.