छिंदवाड़ा। जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर चौरई में कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक रमेश दुबे को एसडीएम ने CAA पर बोलने से रोक दिया था. जिसके चलते दुबे ने 12 घंटे का मौन उपवास भी रखा था और कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रदेश सरकार ने एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक ने कहा है कि, अगर जल्द ही एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
प्रदेश सरकार द्वारा एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर छिंदवाड़ा के बीजेपी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं और पूर्व विधायकों की उपस्थिति में एसडीएम के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है.