ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा हुआ Unlock, सिर्फ Sunday को रहेगा कोरोना कर्फ्यू - Chhindwara SDM

छिंडवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण दर में आई कमी को देखते हुए प्रशासन द्वारा बाजारों को पूरी तरह खोलने के आदेश जारी कर दिए गए है. साथ ही संस्थानों, ऑफिस, रेस्टोरेंट, भी अब खोले जा सकेंगे.

Atul Singh, SDM
अतुल सिंह, एसडीएम
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:31 AM IST

छिंदवाड़ा। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के गाइडलाइन अनुसार ऑड-इवन रूप से दुकानें खोली जा रही थी. वहीं रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहता था. लेकिन हाल ही में कलेक्टर के निर्देशानुसार अब नई गाइ़डलाइन जारी की गई है. नई गाइडलाइन अनुसार अब ऑड-इवन फार्मूले से दुकानें खोलने के आदेशों पर रोक लगा दी गई है, जिससे रोजाना अब दुकानें पूरी तरह खोली जा सकेंगी. जिले में सिर्फ रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

बाजारों में फिर लौटेगी रौनक

Odd Even Formula हुआ बंद

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए छिंदवाड़ा में पहले कोरोना कर्फ्यू लागू था. कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रखने के आदेश जारी किये गए थे. वहीं संक्रमण के कम होने के साथ ही इसमें बदलाव किया गया है. नई कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) के अनुसार ऑड-इवन फार्मूला अब समाप्त कर दिया गया है. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन (Collector Saurabh Kumar Suman) द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं.

गृह विभाग की नई गाइडलाइन: शाॅपिंग माॅल, जिम, स्टेडियम खुले, टाॅकीज- आयोजनों पर रोक

जानिए अब क्या खुल सकेगा

  • जिले में सभी शासकीय और निजी कार्यालय 100% क्षमताओं के साथ खुलेंगे.
  • राज्य शासन के शासकीय कार्यालय प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक 10:00 बजे से 6:00 बजे तक खोले जाएंगे.
  • सभी प्रकार के औद्योगिक संस्थान और उद्योग गतिविधियां संचालित रहेंगी. इस कार्य हेतु उद्योग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी श्रमिक को वैध आईडी कार्ड के साथ जाने आने की अनुमति रहेगी.
  • उद्योग के कच्चा माल, तैयार माल के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी.
  • अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी और सभी स्वास्थ्य सेवा, सेवा संबंधी और पशु अस्पताल चालू रहेंगे.
  • चाय, पोहा, चाट जैसे खाने के ठेले, गाइडलाइना का पालन करते हुए खोले जा सकते हैं.
  • सैलून, ब्यूटी पार्लर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संचालित हो सकते हैं. जिले के समस्त होटल रेस्टोरेंट भोजनालय 50% क्षमताओं के साथ खोले जाएंगे.
  • सार्वजनिक परिवहन, निजी बसें, ट्रेन के माध्यम से कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन के अंतर्गत अनुमति रहेगी इस प्रकार अन्य चीजों में छूट दी गई है.


छिंदवाड़ा में कोरोना कि स्थिति

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 332 पहुंच चुकी है. कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 6 हजार 183 हो गई है. वही अभी वर्तमान में 29 मरीजों का इलाज जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने वालों कि संख्या 120 है.

छिंदवाड़ा। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के गाइडलाइन अनुसार ऑड-इवन रूप से दुकानें खोली जा रही थी. वहीं रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहता था. लेकिन हाल ही में कलेक्टर के निर्देशानुसार अब नई गाइ़डलाइन जारी की गई है. नई गाइडलाइन अनुसार अब ऑड-इवन फार्मूले से दुकानें खोलने के आदेशों पर रोक लगा दी गई है, जिससे रोजाना अब दुकानें पूरी तरह खोली जा सकेंगी. जिले में सिर्फ रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

बाजारों में फिर लौटेगी रौनक

Odd Even Formula हुआ बंद

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए छिंदवाड़ा में पहले कोरोना कर्फ्यू लागू था. कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रखने के आदेश जारी किये गए थे. वहीं संक्रमण के कम होने के साथ ही इसमें बदलाव किया गया है. नई कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) के अनुसार ऑड-इवन फार्मूला अब समाप्त कर दिया गया है. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन (Collector Saurabh Kumar Suman) द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं.

गृह विभाग की नई गाइडलाइन: शाॅपिंग माॅल, जिम, स्टेडियम खुले, टाॅकीज- आयोजनों पर रोक

जानिए अब क्या खुल सकेगा

  • जिले में सभी शासकीय और निजी कार्यालय 100% क्षमताओं के साथ खुलेंगे.
  • राज्य शासन के शासकीय कार्यालय प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक 10:00 बजे से 6:00 बजे तक खोले जाएंगे.
  • सभी प्रकार के औद्योगिक संस्थान और उद्योग गतिविधियां संचालित रहेंगी. इस कार्य हेतु उद्योग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी श्रमिक को वैध आईडी कार्ड के साथ जाने आने की अनुमति रहेगी.
  • उद्योग के कच्चा माल, तैयार माल के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी.
  • अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी और सभी स्वास्थ्य सेवा, सेवा संबंधी और पशु अस्पताल चालू रहेंगे.
  • चाय, पोहा, चाट जैसे खाने के ठेले, गाइडलाइना का पालन करते हुए खोले जा सकते हैं.
  • सैलून, ब्यूटी पार्लर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संचालित हो सकते हैं. जिले के समस्त होटल रेस्टोरेंट भोजनालय 50% क्षमताओं के साथ खोले जाएंगे.
  • सार्वजनिक परिवहन, निजी बसें, ट्रेन के माध्यम से कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन के अंतर्गत अनुमति रहेगी इस प्रकार अन्य चीजों में छूट दी गई है.


छिंदवाड़ा में कोरोना कि स्थिति

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 332 पहुंच चुकी है. कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 6 हजार 183 हो गई है. वही अभी वर्तमान में 29 मरीजों का इलाज जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने वालों कि संख्या 120 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.