छिंदवाड़ा। नागपुर-छिंदवाड़ा मुख्य मार्ग पर सौंसर के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई. जहां सेब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर ब्रिज पर लगी रैलिंग को तोड़ते हुए पलट गया. घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं. इस दुर्घटना के चलते छिंदवाड़ा मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटाया.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात के लगभग 12:30 बजे सेब की पेंटियों से लदा ट्रक छिंदवाड़ा से नागपुर जा रहा था, इसी दौरान ब्रिज पर बैठी गायों को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया जिससे ट्रक पलट गया.
घटना में कंटक्टर परमीत सिंह को हल्की चोंटे आईं हैं. गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई. इस मार्ग पर अवारा पशुओं का जमावड़ा होने से रोज ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन इनका कोई स्थाई प्रबंध नहीं किया जाता है.