छिंदवाड़ा। कोविड-19 संक्रमण के चलते शहर में सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा हैं. वही आठ अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच लगभग 1100 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिसमें से 830 वाहनों को न्यायिक प्रक्रिया के बाद छोड़ा जाएगा.
![830-vehicles-seized-due-to-corona-curfew-rules-violated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chh-01-traffic-police-raw-10012_01052021123805_0105f_1619852885_558.jpg)
पुलिस थाने बने गाड़ी के शोरुम
कोरोना संक्रमण के चलते जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया हैं. मुख्य मार्गों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. हालांकि, रोजमर्रा की चीजों के लिए होम डिलेवरी की छूट दी गई हैं. वहीं सभी अति आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखने की बात कही गई हैं.
![830-vehicles-seized-due-to-corona-curfew-rules-violated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chh-01-traffic-police-raw-10012_01052021123805_0105f_1619852885_736.jpg)
परिवहन विभाग ने वसूला एक लाख 17 हजार का राजस्व
यातायात विभाग के डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आठ अप्रैल से 30 अप्रैल तक 11 सौ से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिसमें से लगभग 830 वाहन ऐसे हैं, जिन्हें न्यायिक प्रक्रिया के बाद छोड़ा जाएगा.
उन्होंने बताया कि अति आवश्यक सेवाओं के लिए अलग से व्यवस्थाएं की जा रही है, जिसे उन्हें कोई दिक्कत न हों. वहीं डीएसपी ने कहा कि ऑक्सीजन की गाड़ियों को लगातार फॉलो कर व्यवस्थित रूप से जगह तक पहुंचाया जा रहा हैं.