छिंदवाड़ा। देश में 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा मुहिम चलाई जा रही है. इसके तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस-प्रशासन का कहना है कि जो लोग अपनी मर्जी से कहीं भी वाहन पार्क कर देते हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके वाहनों को जब्त कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान के अंतर्गत लोगों की चेकिंग के साथ-साथ उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है.
गौरतलब है कि 4 फरवरी से 10 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं.