छिंदवाड़ा। जिले के पालखेड़ में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में जहरीला पानी पीने से 7 बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल उन्हें 24 घंटे के लिए डॉक्टरों ने विशेष निगरानी में रखा है. परिजनों ने बताया कि स्कूल में मौजूद जिस टंकी का पानी बच्चों ने पिया है, उसमें सल्फास का एक पैकेट मिला है.
मामले में स्कूल के एक शिक्षक का कहना है कि स्कूल में स्टाफ और बच्चों के लिए अलग-अलग पीने के पानी की टंकी है. पानी पीने से जब बच्चे बीमार हो गए, तो टंकी को खोलकर देखा गया. उसमें सल्फास का पैकेट तैरते मिला. इसके बाद पानी पीने वाले सभी बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया है.
वहीं जब डॉक्टर से बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में मरीज को 24 घंटे तक विशेष निगरानी में रखना पड़ता है. उसके बाद ही उनकी हालत के बारे में कुछ कहा जा सकता है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मामले की पड़ताल में जुट गई है.