छिंदवाड़ा। शहर में मंगलवार को प्रशासन ने गांधीगंज और शनिचरा बाजार में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की है और पांच दुकानों को सील कर उनपर जुर्माना लगाया है.
- 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू
जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टर द्वारा 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है, लेकिन इसके बावजूद भी शहर के गांधी गंज और शनिचरा बाजार इलाके में कुछ दुकानदार दुकानों में सामान की बिक्री कर रहे थे. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस की टीम ने पांच दुकानों को सील करते हुए उनपर चालानी कार्रवाई भी की है.
24 घंटे के आंकड़े 30 दिन पर भारी, श्मशान उगल रहा सरकारी झूठ !
- व्यापारियों को छूट
कोरोना कर्फ्यू के दौरान जनता को परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने गांधी गंज इलाके के थोक व्यापारियों को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी है. साथ ही छोटे व्यापारियों को सामान देना और उनके दुकानों तक पहुंचाने के लिए लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति भी दी है, ताकि छोटे दुकानदार अपनी दुकानों से होम डिलीवरी के माध्यम से सामान बेच सके, लेकिन इसके बाद भी कई व्यापारी मौके का फायदा उठाकर दुकानों पर ही सामान बेच रहे हैं.
- पहले भी हुई कार्रवाई
वहींं, 2 दिन पहले भी गांधी गंज इलाके में एक किराना दुकानदार के मालिक पर कुंडीपुरा थाने में आपदा अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है. इस दुकान पर भी तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन पाया था और भीड़ लगाकर किराना सामान बेचते पाया गया था.