छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है. छिंदवाड़ा शहर के बाद अब पांढुर्णा विधानसभा में भी कोरोना मरीज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस क्षेत्र में अब तक कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. ये तीनों मरीज मुंबई और चेन्नई से पांढुर्णा आये थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इस दौरान उन्हें संक्रमित होने के लक्षण मिलते ही छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया था. पांढुर्णा क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मे दहशत बनी हुई है.
तीनों मरीजों के परिवार वालों को भी किया गया कॉरेंटाइन
पांढुर्णा विकासखंड के उत्तमडेरा गांव में 28 मई को पहला कोरोना मरीज मिला था, जो मुंबई से पांढुर्णा आया था. वहीं सोमवार को मांडवी गांव और इटावाढाना के दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इन सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका उपचार जारी है.
तीनो गांव में स्वास्थ्य विभाग का डेरा , पूरा गांव सेनिटाइज
पांढुर्णा विकासखंड में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. इन तीनों गांव में स्वास्थ्य विभाग के नुमाइंदों ने डेरा डालकर पूरा गांव सेनिटाइज कर दिया है. वही पांढुर्णा एसडीएम सीपी पटेल , एसडीओपी रणविजय सिंह , सीईओ विजयालक्ष्मी मरावी और टीआई राजेश चौहान सतत निगरानी कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.