ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा : पांढुर्णा में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:20 PM IST

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा विकासखंड में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

3 new positive case found in Pandhurna of chhindwara
पांढुर्णा में कोरोना का कहर

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है. छिंदवाड़ा शहर के बाद अब पांढुर्णा विधानसभा में भी कोरोना मरीज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस क्षेत्र में अब तक कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. ये तीनों मरीज मुंबई और चेन्नई से पांढुर्णा आये थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इस दौरान उन्हें संक्रमित होने के लक्षण मिलते ही छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया था. पांढुर्णा क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मे दहशत बनी हुई है.

3 new positive case found in Pandhurna of chhindwara
पांढुर्णा में कोरोना का कहर

तीनों मरीजों के परिवार वालों को भी किया गया कॉरेंटाइन

पांढुर्णा विकासखंड के उत्तमडेरा गांव में 28 मई को पहला कोरोना मरीज मिला था, जो मुंबई से पांढुर्णा आया था. वहीं सोमवार को मांडवी गांव और इटावाढाना के दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इन सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

तीनो गांव में स्वास्थ्य विभाग का डेरा , पूरा गांव सेनिटाइज

पांढुर्णा विकासखंड में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. इन तीनों गांव में स्वास्थ्य विभाग के नुमाइंदों ने डेरा डालकर पूरा गांव सेनिटाइज कर दिया है. वही पांढुर्णा एसडीएम सीपी पटेल , एसडीओपी रणविजय सिंह , सीईओ विजयालक्ष्मी मरावी और टीआई राजेश चौहान सतत निगरानी कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है. छिंदवाड़ा शहर के बाद अब पांढुर्णा विधानसभा में भी कोरोना मरीज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस क्षेत्र में अब तक कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. ये तीनों मरीज मुंबई और चेन्नई से पांढुर्णा आये थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इस दौरान उन्हें संक्रमित होने के लक्षण मिलते ही छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया था. पांढुर्णा क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मे दहशत बनी हुई है.

3 new positive case found in Pandhurna of chhindwara
पांढुर्णा में कोरोना का कहर

तीनों मरीजों के परिवार वालों को भी किया गया कॉरेंटाइन

पांढुर्णा विकासखंड के उत्तमडेरा गांव में 28 मई को पहला कोरोना मरीज मिला था, जो मुंबई से पांढुर्णा आया था. वहीं सोमवार को मांडवी गांव और इटावाढाना के दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इन सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

तीनो गांव में स्वास्थ्य विभाग का डेरा , पूरा गांव सेनिटाइज

पांढुर्णा विकासखंड में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. इन तीनों गांव में स्वास्थ्य विभाग के नुमाइंदों ने डेरा डालकर पूरा गांव सेनिटाइज कर दिया है. वही पांढुर्णा एसडीएम सीपी पटेल , एसडीओपी रणविजय सिंह , सीईओ विजयालक्ष्मी मरावी और टीआई राजेश चौहान सतत निगरानी कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.