छिंदवाड़ा। जिले के एक आदिवासी कन्या छात्रावास में 15 साल की नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद छात्रावास प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं नवजात की मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने बलात्कार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार आदिवासी छात्रावास में एक नाबालिग को जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसे जुन्नारदेव के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पता चला कि वो गर्भवती है. ज्यादा दर्द होने के कारण अस्पताल में नाबालिग की डिलीवरी कराई गई. हालांकि नवजात की मौत हो गई.
छात्रावास प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं कि 9 महीने तक गर्भवती नाबालिग हॉस्टल में रही है और उन्हें भनक तक नहीं लगी. वहीं छात्रावास अधीक्षक का कहना है कि उन्हें इसकी बिल्कुल जानकारी नहीं थी. हालांकि पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर गांव के ही एक युवक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है.