छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, खंडवा के अलावा दूसरे कई जिलों में मामले लगतार सामने आ रहे हैं. छिंदवाड़ा में भी आज 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले. इसी के साथ जिले में कुल मरीजो की संख्या 29 हो गई है, जबकि अभी तक 4 लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. सभी लोग 24 तारीख को क्वारंटाइन किए गए थे, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
छिंदवाड़ा में कुल मरीजों की संख्या हुई 29 है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. 4 लोग ठीक हो चुके हैं और 24 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव हैं. आज 11 मरीजों की पुष्टि हुई है. एसडीएम ने बताया कि जांच के लिए 51 रिपोर्ट भेजी गई थीं, जिसमें से 40 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैैं और 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
ट्रेन के माध्यम से 73 लोग चेन्नई से आए थे, जिसमें से 3 लोग नागपुर के थे, 70 लोग छिंदवाड़ा जिले के थे, जिसमें से 45 लोग सौंसर, 7 लोग पांढुर्णा और 20 लोग जुन्नारदेव के रहने वाले थे.