छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते कई महीनों से स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद थे. वहीं अब 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर स्कूल खोल दिए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने ईटीवी से भारत करते हुए 10वीं और 12वीं के स्कूल शुरू होने पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी की गईं गाइडलाइन का इस दौरान पूरी तरह पालन किया जा रहा है.
इन बातों का रखा जा रहा ख्याल
- कक्षा शुरू होने से पहले ही गेट पर सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है.
- बच्चों को हैंड वॉश कराया जाता है.
- क्लास में एक बेंच पर एक ही छात्र बैठता है.
- दो बैंचों के बीच की 6 फीट का फासला रखा गया है.
- हॉफ टाइम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है.
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां पर अतिथि शिक्षक या गेस्ट फैकल्टी द्वारा शैक्षणिक कार्य कराया जाएगा. वहीं हाल ही में स्कूल खोलने के बाद जाम स्थित शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के एक छात्र की पहली कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पता नहीं क्यों उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई लेकिन अब जो रिपोर्ट आई है वो निगेटिव है.