ETV Bharat / state

डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई मजदूर की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

छतरपुर के परासिया विधानसभा क्षेत्र के WCL केंद्रीय चिकित्सालय में मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद मजदूर के साथियों ने बीच सड़क पर चक्का जमकर डॉक्टरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 9:13 PM IST

डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई मजदूर की मौत

छतरपुर। परासिया विधानसभा क्षेत्र के WCL केंद्रीय चिकित्सालय में मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल नेहरिया कोयला खदान में बंकर के पास मजदूर की तबियत खराब हो जाने के कारण उसे बड़कुही केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया था, जहां मजदूर की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज को रेफर करने में देरी हुई. जिससे मजदूर की मौत हो गई.

डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई मजदूर की मौत


बता दें कि मजदूर की मौत होने पर उसके साथियों ने बीच सड़क पर चक्काजाम कर डॉक्टरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ WCL पेंच एरिया के जीएम और अन्य अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मजदूरों को समझाइश देकर चक्काजाम हटवाया.

छतरपुर। परासिया विधानसभा क्षेत्र के WCL केंद्रीय चिकित्सालय में मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल नेहरिया कोयला खदान में बंकर के पास मजदूर की तबियत खराब हो जाने के कारण उसे बड़कुही केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया था, जहां मजदूर की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज को रेफर करने में देरी हुई. जिससे मजदूर की मौत हो गई.

डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई मजदूर की मौत


बता दें कि मजदूर की मौत होने पर उसके साथियों ने बीच सड़क पर चक्काजाम कर डॉक्टरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ WCL पेंच एरिया के जीएम और अन्य अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मजदूरों को समझाइश देकर चक्काजाम हटवाया.

Intro:परासिया विधानसभा के नगर पंचायत बड़कुही में WCL का केंद्रीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान कामगार की हुई मौत नेहरिया WCL कोयले की खदान में बंकर के पास मजदूर की तबियत खराब हो जाने पर उसे WCL की एम्बुलेंस से बड़कुही केंद्रीय चिकित्सालय पहुँचाया गया वहाँ डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज़ को रेफर करने में हुई लेटलतीफी के कारण हुई मौत कामगारों द्वारा बीच सड़क पर किया गया चक्का गया डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी की मजदूरों ने पुलिस प्रशाशन मोके पर पहुंच कर समझाइस देकर चक्काजाम हटवाया और WCL के पेंचएरिया के जीएम और अन्य अधिकारी भी मोके पर घटना स्थल पर पहुंच कर मजदूरों को समझाया वही WCL द्वारा कर्मचारियों एवं मजदूरों सेNCW10वेतन समझौता के तहत 2000 रुपये प्रति माह काटा जा रहा है जिसमे 40000 हजार तक कटौती की जाएगी जिसमें वर्कर के रिटायरमेंट के बाद पूरे भारत मे WCL द्वारा चिन्हित 350 चिकित्सालय है जिसमे वर्करों का इलाज होगा जब WCL का केंद्रीय चिकित्सालय का ये हाल है तो रिटायरमेंट के बाद क्या हाल होगा।Body: WCL की एम्बुलेंस से बड़कुही केंद्रीय चिकित्सालय पहुँचाया गया वहाँ डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज़ को रेफर करने में हुई लेटलतीफी के कारण हुई मौत कामगारों द्वारा बीच सड़क पर किया गया चक्का गया डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी की मजदूरों ने पुलिस प्रशाशन मोके पर पहुंच कर समझाइस देकर चक्काजाम हटवाया और WCL के पेंचएरिया के जीएम और अन्य अधिकारी भी मोके पर घटना स्थल पर पहुंच कर मजदूरों को समझाया Conclusion:WCL के केंद्रीय चिकित्सालय की घोर लापरवाही WCL के वर्करों के द्वारा केंद्रीय चिकित्सालय बड़कुही के सामने मेन रोड पर की चक्काजा WCL की लापरवाही के कारण जूझ रहा कामगार*

बाइट-sdop अरविंद ठाकुर
बाइट-सुहाग पांडिया(wcl GM)
बाइट-राजेश(मजदूर यूनियन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.