छतरपुर। जिले के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक गर्भवती महिला ने स्ट्रैचर पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. आनन-फानन में जिला अस्पताल प्रबंधन ने महिला एवं उसके बच्चे को मेटरनिटी वार्ड में भर्ती करा दिया है, फिलहाल जच्चा और बच्चे की हालत ठीक है और दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
जिला अस्पताल में रूपा सिंह नाम की एक गर्भवती महिला अपने परिजनों के साथ आई थी. काफी देर तक जब महिला को डिलीवरी के लिए अंदर नहीं ले जाया गया तो महिला ने स्ट्रेचर पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद जिला अस्पताल में हंगामा हो गया.
मौके पर मौजूद डॉक्टर स्वेता गर्ग का कहना है कि रूपा सिंह नाम की महिला को उसके परिजन सही समय पर अस्पताल नहीं लाए. यही वजह रही कि महिला ने स्ट्रेचर पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.
भले ही जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर परिजनों की लापरवाही बता रही हो, लेकिन स्ट्रेचर पर बच्चे का जन्म होना, कहीं ना कहीं जिला अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही उजागर करता है.