ETV Bharat / state

पति को छोड़ प्रेमी संग भागी 7 बच्चों की मां, अब थाने के चक्कर लगा रहा हसबैंड - छतरपुर पुलिस

छतरपुर के मातगंवा थाने इलाके में सात बच्चों की मां प्रेमी के साथ भाग गई. इस संबंध में पति ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़ित ने पत्नी को ढूंढने की मांग की है. (wife eloped with lover in chhatarpur)

mp crime
एमपी क्राइम
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:20 PM IST

छतरपुर। कहते हैं प्यार अंधा होता है. इसी अंधेपन में एक 7 बच्चों की मां अपने पति को छोड़ आशिक संग फरार हो गई. अब पति महिला को लेकर थाने के चक्कर काट रहा है. (wife eloped with lover in chhatarpur)

छोटे बेटे को अपने साथ ले गई पत्नी
मामला मातगंवा थाने के शुक्ला पुरवा का है. यहां एक महिला अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी संग भाग गई. महिला बच्चों की मां है, जिसमें से पांच बेटियां एवं दो बेटे हैं. महिला जिस वक्त अपने प्रेमी के साथ भागी उस समय वह अपने छोटे बेटे को अपने साथ ले गई. (chhatarpur police investigation)

परिचित के साथ ही भागी पत्नी
फरियादी अशोक यादव का कहना है कि उसकी पत्नी उसके परिचित राम किशन शुक्ला के साथ भागी है. भागते समय वह घर से जरूरी कागजात आधार कार्ड पासबुक एवं कई अन्य दस्तावेजों के अलावा 35 हजार रुपये नगद ले गई है. वहीं अशोक यादव ने पुलिस पर लापरवाही बरतने एवं एफआईआर के बदले 2500 रुपये लेने का आरोप लगाया है. अशोक का कहना है कि पुलिस उसकी बीवी को ढूंढ नहीं रही है. (bribe for registering fir in chhatarpur)

MP में 'मास्क ही है जिंदगी' अभियान चलाकर साढ़े छह लाख मास्क का वितरण

घटना को हुए 10 दिनों से ज्यादा हो गए हैं. फरियादी पति लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छतरपुर। कहते हैं प्यार अंधा होता है. इसी अंधेपन में एक 7 बच्चों की मां अपने पति को छोड़ आशिक संग फरार हो गई. अब पति महिला को लेकर थाने के चक्कर काट रहा है. (wife eloped with lover in chhatarpur)

छोटे बेटे को अपने साथ ले गई पत्नी
मामला मातगंवा थाने के शुक्ला पुरवा का है. यहां एक महिला अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी संग भाग गई. महिला बच्चों की मां है, जिसमें से पांच बेटियां एवं दो बेटे हैं. महिला जिस वक्त अपने प्रेमी के साथ भागी उस समय वह अपने छोटे बेटे को अपने साथ ले गई. (chhatarpur police investigation)

परिचित के साथ ही भागी पत्नी
फरियादी अशोक यादव का कहना है कि उसकी पत्नी उसके परिचित राम किशन शुक्ला के साथ भागी है. भागते समय वह घर से जरूरी कागजात आधार कार्ड पासबुक एवं कई अन्य दस्तावेजों के अलावा 35 हजार रुपये नगद ले गई है. वहीं अशोक यादव ने पुलिस पर लापरवाही बरतने एवं एफआईआर के बदले 2500 रुपये लेने का आरोप लगाया है. अशोक का कहना है कि पुलिस उसकी बीवी को ढूंढ नहीं रही है. (bribe for registering fir in chhatarpur)

MP में 'मास्क ही है जिंदगी' अभियान चलाकर साढ़े छह लाख मास्क का वितरण

घटना को हुए 10 दिनों से ज्यादा हो गए हैं. फरियादी पति लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.