छतरपुर। बिजावर जनपद मुख्यालय से महज 11 किलोमीटर दूर स्थित ग्रामीण इलाके में लोग भारी जलसंकट से जूझ रहे हैं. गांव में कुछ कुएं बढ़ते तापमान के चलते सूख गए हैं. इसके बाद भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
छतरपुर के बिजावर गांव के अलावा नारायणपुरा में करीब 10 हैंडपंप हैं, जिसमें से ज्यादातर खराब हैं. महज एक हैंडपंप सुचारू रूप से चल रहा है, जिससे ग्रामीण पानी का उपयोग कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एक बार में सिर्फ थोड़ा पानी ही मिलता है. उसके बाद घंटों पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है. पूरे गांव में एक हैंडपंप होने के चलते ग्रामीण पानी के लिए मोहताज हैं.
ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि कई बार बिजावर जनपद पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत की है, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि कर्मचारी हैंडपंप सुधारने का पर्याप्त सामान नहीं होने की बात कहकर चले जाते हैं. जिसके कारण पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है.