छतरपुर। जिले के लवकुशनगर थाने में जैसे ही थाना प्रभारी केबी आर्य ने पदभार संभाला है, अपराधियों की धरपकड़ शुरू हो गई है. पुलिस चेकिंग के दौरान संजय नगर तिगैला पर बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार बिना नंबर की मोटरसाइकिल से जा रहे थे, जब उन्हें रोका गया तो सुपरफास्फेट खाद की बोरी में अवैध विस्फोटक सामग्री लिए थे.
दोनों ही युवकों को पकड़कर लवकुशनगर थाना लाया गया. विस्फोटक सामग्री में 90 जिलेटिन और 90 डेटोनेटर जब्त किए गए. दोनों ही युवक सोनू तिवारी निवासी डुमरा और हल्के पाल निवासी उमरिया विस्फोटक सामग्री बमीठा से लेकर भडार की ओर जा रहे थे.
तभी पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि विस्फोटक सामग्री बमीठा मैगजीन से कुंआ की ब्लास्टिंग के लिए लेके जा रहे हैं. चेकिंग के दौरान एसआई गुरुदत्त शेषा, आरक्षक रविन्द्र राजपूत, सचान मौजूद रहे.
थाना प्रभारी केबी आर्य द्वारा बताया गया इतनी ज्यादा मात्रा में विस्फोटक सामग्री बिना लाइसेंस की पकड़ी गई है, जो किसी अनैतिक व्यापार के लिए उपयोग में लाने के लिए जा रही थी. दोनो युवकों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.