छतरपुर। छतरपुर में पिछले दिनों फसल की सिंचाई करने को लेकर हुए विवाद में की गई किसान की हत्या मामले के दो आरोपिओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है. पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला.
बता दें कि, 25 फरवरी को दो पक्षों में कुएं से सिंचाई करने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक किसान मोहन पटेल पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिसमे से दो आरोपी हरिराम और अनारी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अभी भी फरार है.