छतरपुर। जिले के बिजावर के ग्राम मेदनीपुरा गांव में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह चौहान ने कई दिनों से चल रहे टूर्नामेंट में पहुंचकर क्रिकेट खेल रहे युवाओं का प्रोत्साहन किया. साथ ही विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरित किया और सम्मानित राशि दी.
जिलाध्यक्ष मलखान सिंह चौहान ने दोनों ही टीमों के युवाओं को बधाई दी. साथ ही कहा कि मेरी कामना है आप सभी खिलाड़ी खूब तरक्की करो. युवा देश का भविष्य है, मन लगाकर खेल की भावना से खेलते रहो. साथ ही भाजपा जिला के पदाधिकारियों ने भी युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. समापन कार्यक्रम में बीजेपी के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहें.