ETV Bharat / state

पानी के तेज बहाव में बह गई सड़क, आदिवासियों के मकान भी धराशायी - जन जीवन बेहाल

छतरपुर में तेज बारिश से नदी-नाले भी उफान पर हैं. जिससे अमरवाड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में जलभराव हो गया है. वहीं बहने से यातायात ठप हो गया है.

भारी बारिश से जन जीवन बेहाल
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:59 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 10:54 AM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. जहां एक ओर तेज बारिश से जन जीवन बेहाल है तो वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं, जबकि अमरवाड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में जलभराव हो गया है. वहीं बारिश की वजह से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.

भारी बारिश से जन जीवन बेहाल


तेज बारिश के चलते अमरवाड़ा में रविवार को लगने वाला हाट बजार भी प्रभावित हुआ. साथ ही बिछुआ भूमका के बीच बहने वाली नदी भी उफान पर है. जिससे नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. पानी का बहाव इतना तेज होने के चलते पुल से लगी सड़क बह गई. जिसके बाद प्रशासन ने पुल के दोनों ओर से आवागमन बंद कर दिया है.


पानी का बहाव कम होने के बाद प्रशासन पुल से लगी सड़क को रेत मिट्टी से भरवा कर एक बार फिर से आवागमन शुरू करा दिया है, जबकि नदी किनारे बसे आदिवासियों के मकान भी बह गए हैं.

छिंदवाड़ा। प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. जहां एक ओर तेज बारिश से जन जीवन बेहाल है तो वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं, जबकि अमरवाड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में जलभराव हो गया है. वहीं बारिश की वजह से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.

भारी बारिश से जन जीवन बेहाल


तेज बारिश के चलते अमरवाड़ा में रविवार को लगने वाला हाट बजार भी प्रभावित हुआ. साथ ही बिछुआ भूमका के बीच बहने वाली नदी भी उफान पर है. जिससे नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. पानी का बहाव इतना तेज होने के चलते पुल से लगी सड़क बह गई. जिसके बाद प्रशासन ने पुल के दोनों ओर से आवागमन बंद कर दिया है.


पानी का बहाव कम होने के बाद प्रशासन पुल से लगी सड़क को रेत मिट्टी से भरवा कर एक बार फिर से आवागमन शुरू करा दिया है, जबकि नदी किनारे बसे आदिवासियों के मकान भी बह गए हैं.

Intro:Body:झमाझम बारिश से
जुंगाबानी बिछुआ धनोरा बटकाखापा मार्ग 4 घंटे तक पूर होने से बंद
अमरवाड़ा- रविवार के पूरे दिन अमरवाड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में झमाझम लगातार बारिश होने से अमरवाड़ा मैं रविवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार प्रभावित हुआ वही अमरवाड़ा जुंगा बानी धनोरा मार्ग अवरुद्ध हो गया बटकाखापा छुआ मार्ग मैं इतनी अधिक बारिश हुई कि पुल पर से 4 से 6 फुट पानी बह गया पुल के आजू-बाजू रोड भी बह गई
बिछुआ भुमका के बीच बहने वाली नदी की पुलिया के ऊपर से 5 से 7 फीट पानी के साथ पूर आ गई पानी का बहाव इतना तेज था कि पुल से लगी हुई 10 - 15 फ़ीट सड़क बह गई आवागमन अवरुद्ध हो गया
नायब तहसीलदार बटकाखापा नीलिमा राजराजलवार बटकाखापा नगर निरीक्षक अनिल दुबे व्यवस्थित आवागमन बनवाया धनोरा चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक द्वारका पाल एवं पुलिस स्टाफ में दोनों तीनों मार्गों पर आवागमन रुकवाया बिछुआ और भूमका मार्ग की पुलिया से लगी सड़क जिसमें भारी गड्ढा हो गया था इसे नायब तहसीलदार और पुलिस में जेसीबी से खुलवा कर शाम तक उस गड्ढों को मुरम रेत मिट्टी से भरवाया धीरे धीरे आवागमन प्रारंभ कराया गया टू व्हीलर निकाली गई इसी प्रकार का खतरा नहीं होने जानकर फिर कार जीप आदि निकाली गई इसी प्रकार धनोरा बटकाखापा से छुआ मार्ग धनोरा बटकाखापा मार्ग पर पड़ने वाली हरद कूदनी नदी मैं पुर रही
बह गया मकान - नदीी किनारे आदिवासी अपने परिवार के साथ निवास करता है अचानक आई जोरदार बारिश एवंं पूर्व मकााान बह गया
Conclusion:
Last Updated : Aug 27, 2019, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.